ETV Bharat / state

शराब पीने के संदेहास्पद मामले में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ जनार्दन प्रसाद निलंबित

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 2:27 PM IST

शराब पीने के संदेहास्पद मामले में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है. जानें पूरा मामला..

शराब के मामले में डॉ जनार्दन प्रसाद निलंबित
शराब के मामले में डॉ जनार्दन प्रसाद निलंबित

पटनाः साल 2021 का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार के लिए अच्छा नहीं रहा. शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग ने उन्हें अगले आदेश तक निलंबित कर (Dr Janardan Prasad suspended) दिया है. विभाग के संयुक्त सचिव के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- जाम छलकाने वाले दोनों पंचायत समिति सदस्य गिरफ्तार, शराब पार्टी करते वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल, मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को लेकर कोविड प्रोटोकॉल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डॉक्टर सुकुमार 23 दिसंबर को सासाराम में एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. उन पर आरोप है कि 23 दिसंबर को सासाराम प्रवास के दौरान जिस होटल के कमरे में वे ठहरे थे, उस कमरे में मौजूद कई लोग शराब सेवन के दोषी पाए गए थे.

डॉक्टर सुकुमार पर आरोप है कि उन्होंने शराब सेवन की जांच में सहयोग नहीं किया और होटल से बाहर चले गए. इस स्थिति में प्रशासन ने उन्हें शराब सेवन करने के कृत्य को संदेहास्पद माना और इसको देखते हुए विभाग ने डॉक्टर सुकुमार को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- देख लीजिए सरकार.. जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां.. पंचायत समिति सदस्य का वीडियो वायरल

विभाग के संयुक्त सचिव के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. विभाग के अनुसार डॉक्टर सुकुमार का कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के नियम 3 और 4 में निहित प्रावधानों के प्रतिकूल है. निलंबन अवधि में डॉक्टर सुकुमार का मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना निर्धारित किया गया है और बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम 10 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि सभी आरोपों की जांच के लिए डॉक्टर सुकुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए संकल्प अलग से निर्गत किया जाएगा. शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर सुकुमार के निलंबन का आदेश जारी किया गया.

बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार के अंडर में पटना समेत 6 जिलों के सिविल सर्जन आते हैं. उनके जिम्मे पटना के अलावा नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिला के सिविल सर्जन आते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.