ETV Bharat / state

बापू की 150वीं जयंती पर बोले हारून रशीद- बिहार को ही प्राप्त है गांधी जी को महात्मा बनाने का गौरव

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:18 PM IST

पटना

हारून रशीद ने कहा कि बिहार से बापू का पुराना संबंध रहा है. खासकर पटना से उनका और भी प्रगाढ़ संबंध रहा है. बिहार को ही महात्मा गांधी बनाने का गौरव प्राप्त है.

पटना: पूरे देश में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में भी बापू की जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधानसभा के कार्यकारी हारून रशीद ने कहा कि अंग्रेजों ने नील कानून बनाया था. इस कानून को बिहार ने ही नाकारा था.

हारून रशीद ने कहा कि बिहार से बापू का पुराना संबंध रहा है. खासकर पटना से उनका और भी प्रगाढ़ संबंध रहा है. पूरे देश में बिहार विधान परिषद में ही नील की खेती को लेकर बनाए काले कानून का बहिष्कार किया था. इसमें गांधी जी का समर्थन मिला था. बिहार से ही चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत होती है. बिहार को ही महात्मा गांधी बनाने का गौरव प्राप्त है.

पटना
श्रद्धांजलि देते हुए हारून रशीद

'आने वाली पीढ़ी आश्चर्य करेगी'
इसके साथ हारून रशीद ने कहा पूरे विश्व में महात्मा गांधी ही बिना किसी हथियार और लाठी-डंडे के सहारे लिए देश को आजाद कराएं थे. आने वाली पीढ़ी अहिंसा के मार्ग से देश को आजाद कराने को लेकर आश्चर्य करेंगे. वो सोचेंगे महात्मा गांधी आखिर भगवान, देवता या फरिश्ता थे.

विधानसभा के कार्यकारी सभापति हारून रशीद का बयान

कई राजनीतिक दिग्गज रहे मौजूद
राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में बापू की 150वीं जयंती को लेकर कार्यक्रम किया गया. हालांकि इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य होना था. लेकिन पटना में बारिश से उत्पन्न समस्या को देखते हुए संक्षिप्त कर दिया गया. वहीं, इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद थे.

Intro:बापु का बिहार से पुराना नाता रहा है और आज गांधी जयंती के मौके पर बिहार अपने आप को गौरव महसूस कर रहा है, बापू के 150वीं जयंती पर बिहार विधानसभा के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने कहा कि बिहार विधानसभा में ही जब अंग्रेजों ने नील की खेती पर बैन लगाने एवं कई कार्यक्रम के तहत कानून बना रहे थे तो बिहार ने उसे नकार दिया था और गांधीजी को इसे बंद मिला था



नोट:-विजूअल अलग से गई है


Body:राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में बापू की 150वीं जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया हालांकि यह कार्यक्रम का आयोजन भव्य होना था लेकिन राजधानी पटना में आफत की बारिश होने से सैकड़ों लोग के परेशानियों को देखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में कर दिया
बहरहाल आज के कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के कार्यकारी सभापति हारून रशीद, राजद के प्रधान सचिव रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कैथोलिक चर्च के धर्मअध्यक्ष एवं खुदाबख्श लाइब्रेरी के अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए छात्र एवं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे


सब ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया


Conclusion:संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के सभापति हारून रशीद ने कहा कि बिहार से बापू का पुराना संबंध रहा है खासकर पटना से उनका और भी संबंध गाढ़ा रहा है, बिहार विधानसभा में ही नील की खेती को लेकर बनाए जा रहे काले कानून का बहिष्कार किया था जिसको लेकर गांधी को बल मिला था और उसी समय सेवा चंपारण सत्याग्रह में कूद पड़े थे आज पूरा देश बापू के 150वीं जयंती मना रहा है जहां बिहार अपने आप को गौरवशाली मान रहा है

बाईट:-हारून रशीद, कार्यकारी सभापति,बिहारविधानसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.