ETV Bharat / state

नया साल 2023: नए साल में लक्ष्य साधेंगी पटना की बेटियां, कहा-पिछली गलती से बहुत कुछ सीखा

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 3:51 PM IST

नया साल की तैयारी में जुटी पटना के मसौढ़ी की छात्राएं.
नया साल की तैयारी में जुटी पटना के मसौढ़ी की छात्राएं.

Patna News नया साल पटना की बेटियों के लिए कुछ खास होने वाला है. साल 2023 का अभी से फ्लान तैयार है. पटना के मसौढी की बेटियां ने कहा कि पिछले साल की गलती को नहीं दोहराते हुए साल 2023 में लक्ष्य साधने का काम करना है. देखें वीडियो...

नया साल की तैयारी में जुटी पटना के मसौढ़ी की छात्राएं.

पटनाः बिहार के पटना में नया साल का जश्न की तैयारी चल रही है. हर ओर नया साल (Happy News Year 2023) के स्वागत में लोग जुटे हैं. एक ओर जहां लोग पिकनिक की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, दूसरी ओर पटना की बेटियां नए साल में लक्ष्य साधने की तैयारी में जुटी है. नए साल की तैयारी को लेकर पटना के मसौढ़ी की बेटियां उत्साहित हैं. पेश हैं Etv Bharat के संवाददाता से खास बातचीत.

यह भी पढ़ेंः Year Ender 2022: चर्चा में रही लालू-नीतीश की दोस्ती.. सियासी तालमेल से तेजस्वी बने उत्तराधिकारी

2022 बहुत अच्छा रहाः पटना के मसौढ़ी की रहने वाली छात्रा जुही कुमारी काफी उत्साहित है. जुही ने कहा कि साल 2022 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा. लेकिन जो गलतियां 2022 में की है. इसके बारे में सोंचेंगे और इसे साल 2023 में नहीं दोहराएंगे. उस गलती को सुधार कर लाइफ में आगे बढ़ना चाहेंगे. इसलिए इस साल 2023 बहुत खास होने वाला है.

2023 को खास बना बनाना हैः पटना के मसौढ़ी की छात्रा मेधा कुमारी ने कहा कि साल 2022 मेरे लिए कुछ खास नहीं रहा. लेकिन 2023 को खास बनाने का प्रसाय करूंगी. जो भी गलती पिछले साल की उसे ठीक करते हुए नए साल में मुकाम हासिल करना है.

2023 में नई उम्मीदः पटना के मसौढ़ी की छात्रा श्वेता कुमारी ने बताया कि साल 2022 उसके लिए काफी खास रहा. उम्मीद है 2023 में मेरे लिए खास रहेगा. नए साल में भी पढ़ाई अच्छे से करना है. 2022 में जो पढ़ाई से संबंधी गलती हुई है उसे दूर करते हुए साल 2023 में उसे करने से बचेंगे.

2022 में भी खास रहाः पटना के मसौढ़ी की छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि साल 2022 में उसके परिजनों ने काफी मोटिवेट किया. साल 2023 में भी खुछ खास करने का काम करेंगे. 2022 भी मेरे लिए खास रहा है. नए साल में बहुत कुछ करना है. इस साल भी परिजनों के मोटिवेट से कुछ अच्छा करूंगी.

लक्ष्य तय कर पढ़ाई कराना हैः पटना के मसौढ़ी की छात्रा तन्नू कुमारी ने बताया कि 2022 उसके लिए काफी खास रहा. लेकिन 2023 को भी खास बनाना है. प्रतिगिता परीक्षा की तैयारी कर रही हूं. 2024 में हमें परीक्षा देनी है लेकिन साल 2023 मे जमकर तैयारी करा है ताकि एक ही बार में परीक्षा पास कर सकूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.