ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया साल का पहला दिन

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:27 PM IST

2020 में एंट्री के साथ ही देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई नए साल का स्वागत करने में जुटा है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

पटना: देश में नए साल का आगाज हो चुका है. लोगों ने कई जगहों पर आतिशबाजियों के साथ नए साल का स्वागत करते नजर आए. 2020 में एंट्री के साथ ही देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई नए साल का स्वागत करने में जुटा है.

लाइव अपडेट्स:

  • 'ड्राई स्टेट' गुजरात के अहमदाबाद में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीने या रखने के आरोप में पुलिस ने 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया
  • मुंबई: नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कुल 778 मामले दर्ज किए
    • Mumbai Police PRO DCP Pranaya Ashok: On the eve of New Year police registered total 778 cases against motorists for drunk driving violations.

      — ANI (@ANI) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ फोन पर बातचीत कर उन्हें और मालदीव के लोगों को 2020 की शुभकामनाएं दीं
    • Indian Embassy in Maldives: Prime Minister Narendra Modi had a telephonic conversation with President Ibrahim Mohamed Solih and conveyed good wishes for 2020 to him and the people of Maldives. (file pic) pic.twitter.com/pc1Jl4fyCM

      — ANI (@ANI) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

  • न्यू ईयर इव के दिन दिल्ली पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव मामले में 352 लोगों का चालान काटा

  • आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दी नए साल की शुभकामना
    • Happy New Year to everyone!

      — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


  • बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए दी नए साल की बधाई

  • इसरो चीफ के. सिवन ने नए साल पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसरो 2020 में कॉस्ट इफेक्टिव चंद्रयान-3 लॉन्च करेगा
  • बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
    • आप सबों को नववर्ष की मंगलकामनाएँ।

      — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


  • असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालु
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए वर्ष पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
    • नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

      नव वर्ष 2020 के आगमन तथा नए दशक की शुरुआत के अवसर पर हम सब अपनी इस प्रतिबद्धता को दुहराएं कि हम एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

      मेरी कामना है कि नया वर्ष, आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।

      — President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

  • साल के पहले दिन बनारस के गंगा घाट पर महाआरती हुई
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए दी देशवासियों को बधाई
    • Have a wonderful 2020!

      May this year be filled with joy and prosperity. May everyone be healthy and may everyone’s aspirations be fulfilled.

      आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

      — Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

  • सीएम नीतीश कुमार ने भी नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना की
  • साल के पहले दिन हावड़ा ब्रिज से ली गई खूबसूरत तस्वीरें
  • आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर नए साल की शुभकामना दी

  • रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी नए साल की बधाई

  • मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे लोग
  • छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पॉलीथिन बैन के प्रति जागरुकता फैलाने का अनूठा अंदाज, रैपर से लिखा- हैप्पी न्यू ईयर
    • Ambikapur: Students collected plastic wrappers of packaged foods&sent to companies urging them not to use plastic. Students say,"We did it last year too but didn't get any positive response. We'll continue to do so till they stop using plastic for packaging" #Chhattisgarh (31.12) pic.twitter.com/XjoBIM0CDJ

      — ANI (@ANI) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

  • ईंडो-तिब्बत बॉर्डर पर तैनात ITBP जवानों ने नाच-गाने से किया नए साल का स्वागत
  • गेट वे ऑफ इंडिया में दिखा नए साल का जश्न
  • छत्तीसगढ़ में CRPF जवानों ने जोरों-शोरों से किया नए साल का शुभारंभ
  • रोशनी में रंगा नजर आया बुर्ज खलीफा
  • पेरिस में कुछ यूं किया गया नए साल का स्वागत
  • एथेंस में देर रात हुई आतिशबाजी
Intro:Body:

live 


Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.