हाफ मैराथन में दिखा पटना वासियों का जोश, श्रेयसी सिंह बोलीं- 'सेहत के लिए दौड़ना बेहद जरूरी'

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 6:07 PM IST

Patna Half Marathon

पटना के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ हाफ मैराथन (Half Marathon organized in Patna) में शामिल हुए. इस हाफ मैराथन में अभिनेता मिलिंद सोमन (Actor Milind Soman) और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम भी शामिल थे. इस आयोजन का थीम नशा मुक्त बिहार था. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: रविवार को नशा मुक्त बिहार के थीम पर गांधी मैदान में पटना हाफ मैराथन (Patna Half Marathon) का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के बहुचर्चित अभिनेता मिलिंद सोमन शामिल हुए. मैराथन दौड़ तीन श्रेणी 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर में आयोजित की गई. जिसमें 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की श्रेणी में टॉप 10 के लिए पुरस्कार और मेडल थे, जबकि 3 किलोमीटर की दौड़ लोगों में उत्साह वर्धन के लिए आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें- 'पटना हाफ मैराथन' में दौड़े अभिनेता मिलिंद सोमन, बोले- 'फिटनेस के लिए दौड़ना जरूरी'

हाफ मैराथन में 5000 प्रतिभागी हुए शामिल: पटना मैराथन में लगभग 5000 प्रतिभागी शामिल हुए. मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से महिला और पुरुष, एनसीसी कैडेट्स, एथलीट और आम लोग आए हुए थे. सर्वाधिक संख्या एनसीसी कैडेट की थी. पटना हाफ मैराथन कार्यक्रम में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डी सुब्रमण्यम भी शामिल हुए. उन्होंने दौड़ भी लगाई. इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन (Art and Culture Minister Alok Ranjan) और विशिष्ट अतिथि के तौर पर अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार प्राप्त प्रदेश की लोकप्रिय विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) मौजूद रहीं.

'दौड़ना सेहत के लिए जरूरी': वहीं, इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर और विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और मन को यदि स्वस्थ रखना है तो शरीर को स्वस्थ रखना होगा. इसके लिए दौड़ना बेहद जरूरी है. पटना हाफ मैराथन में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसे नशा मुक्त बिहार का थीम दिया गया है, जो स्वस्थ बिहार के लिए बेहद अहम प्रयास है. वह चाहती हैं कि इस प्रकार के आयोजन प्रदेश में लगातार होते रहे और देश के अन्य हिस्सों में भी मैराथन का आयोजन हो ताकि लोगों में हेल्थ अवेयरनेस बढ़े.

कलरीपट्टू की खूबसूरत प्रस्तुति: पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में केरल से आए आर्मी जवानों ने मदर ऑफ ऑल मार्शल आर्ट्स कलरीपट्टू (Mother of all Martial Arts Kalaripayattu) की बेहद खूबसूरत प्रस्तुति दी. जवानों ने एक से एक बेहद खतरनाक स्टंट किए. साथ ही तलवारबाजी के साथ युद्ध कौशल भी दिखाया. इस दौरान प्रतिभागियों ने कहा कि मैराथन के माध्यम से लोगों को सेहत पर ध्यान रखने का संदेश देंगे और फिट रहने के लिए दौड़ना, एक्सरसाइज करना और योगा करना जरूरी है. वह यह बताना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'बिहार की लोक कला और संस्कृति को बचाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित, जिला महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.