ETV Bharat / state

GST दिवस पर बोले सुमो- जीएसटी लागू कर सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापस आना उपलब्धि

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:56 PM IST

सुशील मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने वाली सरकार ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. एक तरफ जहां दुनिया के अधिकांश देशों में महंगाई बढ़ी और वहां की सरकारें चुनाव हार गईं, वहीं भारत में महंगाई नियंत्रण में रही.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी

पटना: पूरे देश में जीएसटी लागू के 2 साल पूरे होने पर आज जीएसटी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सहित जीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप ऐसे ही काम करते रहिए जिससे देश तरक्की करे.

सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने वाली सरकार ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. एक तरफ जहां दुनिया के अधिकांश देशों में महंगाई बढ़ी और वहां की सरकारें चुनाव हार गईं, वहीं भारत में महंगाई नियंत्रण में रही. अधिकांश चीजों पर टैक्स की दर में भी कमी आई और जीएसटी लागू करने वाली सरकार दोबारा प्रचंड बहुमत से जीतकर सत्ता में वापस आई है.

जीएसटी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

सर्वाधिक कर संग्रह सीमेंट से
डिप्टी सीएम ने कई उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जीएसटी के अंतर्गत बिहार में 395889 करदाता निबंधित है, जिसमें 85% राजस्व मात्र 14625 करदाताओं से प्राप्त हुआ है. जबकि 94457 कंपोजिशन डीलरों से मात्र 58.29 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है. सर्वाधिक कर संग्रह सीमेंट की बिक्री से हुआ है.

मोदी सरकार की तारीफ
जीएसटी लागू करने वाली मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सुशील मोदी ने कहा एक देश एक टैक्स के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और सभी राज्यों को उनके हिस्से का राजस्व प्रदान किया जायेगा. सुशील मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी निशाना साधा और कहा कि पी चिदंबरम की हिम्मत नहीं हो पाई की वह पूरे देश में जीएसटी को लागू कर सकें.

Intro: जीएसटी के 2 साल पूरा होने पर पटना के अधिवेशन भवन में जीएसटी सम्मेलन का आयोजन किया गया सुशील कुमार मोदी ने कहा जीएसटी लागू करने वाली सरकार प्रचंड बहुमत से जीतकर सत्ता में की वापसी----


Body:पटना--- जीएसटी के 2 वर्ष पूरा होने पर जीएसटी दिवस मनाया गया पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वशिष्ठ अतिथि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सहित जीएसटी के अधिकारी एवं कर्मचारी थे मौजूद उपमुख्यमंत्री ने जीएसटी के अधिकारियों को हौसला बुलंद करते हुए कहा कि आप ऐसे ही काम करते रहिए जिससे देश तरक्की करें।
सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने वाली सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में की है वापसी दुनिया के अधिकांश देशों में जहां महंगाई बढ़ी और वहां की सरकार चुनाव हार गई वहीं भारत में महंगाई नियंत्रण में रही अधिकांश चीजों पर टैक्स की दर में भी कमी आई और जीएसटी लागू करने वाली सरकार दोबारा प्रचंड बहुमत से जीतकर सत्ता में वापस आई है

साथ ही जीएसटी लागू होने पर सुशील कुमार मोदी ने कई उपलब्धियों को गिनाया उन्होंने कहा कि बिहार के वित्तीय वर्ष 2018 19 में जीएसटी के अंतर्गत 395 889 करदाताओं में निबंधित है जिसमें 85% राजस्व मात्र 14 625 करदाताओं से राजस्व की प्राप्ति हुई है जबकि 94 457 कंपोजिशन डीलर से मात्र58.29 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है सर्वाधिक कर संग्रह सीमेंट की बिक्री से हुआ है

जीएसटी लागू करने वाली मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा एक देश एक टेक्स के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और सारे राज्य के राजस्व प्रदान करेंगी।
सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस नेता पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी निशाना साधते हुए चुटकी लिया कहा कि पी चिदंबरम को हिम्मत नहीं हो पाई की वह पूरे देश में जीएसटी को लागू कर सके नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली के सहयोग से जीएसटी सही मायने में लागू किया है।

कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीएसटी को लागू करने का हिम्मत नहीं दिखा सके साथ ही सभी राज्यों के राजस्व काम 20 हजार करोड़ रुपए रख लिया और देने से भी इंकार कर दिए लेकिन एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिम्मत जुटाकर जीएसटी को लागू किया और राज्यों का पैसा वापस देने का भी निर्णय किया।

सुशील मोदी ने कहा की GST से केंद्र राजस्व के लिए टैक्स लगा था है लेकिन उसका निर्णय राज्य सरकार के अधीन भी किया जाता है।

बाइट--- सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बिहार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.