ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'सेना के अपमान के बाद अब सरकार शहीद के परिजन को कर रही परेशान'- संजय सरावगी

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:43 PM IST

विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार गलवान घाटी के शहीद के परिजन को परेशान कर रही है. सरकार किसी के साथ न्याय नहीं कर रही है और आम जनता पूरी तरह से तबाह है.

संजय सरावगी और कांग्रेस विधायक
संजय सरावगी और कांग्रेस विधायक

संजय सरावगी और अजीत शर्मा

पटनाः वैशाली में गलवान घाटी के शहीद के परिजन के साथ जिस तरह की घटना हुई है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी आज सदन में उग्र देख रही है. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि बिहार सरकार के मंत्री लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं और अब पुलिस प्रशासन भी गलवान घाटी के शहीद के परिजन को न्याय नहीं दे पा रही है. कहीं न कहीं सरकार की यहां पर मिलीभगत है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर बवाल, BJP विधायक ने रिपोर्टिंग टेबल को पटका

"गलवान घाटी में जो शहीद हुए थे उनके परिजनों के साथ घोर अन्याय हुआ है, लेकिन अभी तक कोई भी दोषी अधिकारी पर सरकार कार्रवाई नहीं कर पाई है. आप खुद देखिए कि किस तरह से शहीद के परिजन को झूठे मुकदमों में फंसा कर परेशान किया गया है. जब इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से की जा रही है तो कहीं से भी कोई सहायता उन्हें नहीं मिल रही है. इस सरकार पर भरोसा रखना ही ठीक नहीं है"- संजय सरावगी, विधायक, बीजेपी

'सरकार इस पर जवाब नहीं दे रही है' : बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि हम जानते हैं कि यह सरकार किसी के साथ न्याय नहीं कर रही है और आम जनता पूरी तरह से तबाह है. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे रोकने में असफल साबित हो रहे हैं. इसीलिए इस मामले को हम लोगों ने सदन में उठाया है, लेकिन सरकार इस पर जवाब नहीं दे रही है.

'मुख्यमंत्री ने सदन में दिया है जवाब' : वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही सेना का सम्मान करती रही है. महागठबंधन के कोई भी नेता ऐसे नहीं है जो सेना का अपमान कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठमूठ किसी बातों को प्रचारित कर रही है लेकिन आम जनता समझ रही है कि कौन सेना का अपमान कर रहा है. गलवान घाटी के शहीद के परिजन के साथ जो घटना हुई, उसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष ने कल सदन में दिया था और मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम इसका संज्ञान ले रहे हैं. जो दोषी अधिकारी होगें उस पर कार्रवाई की जाएगी.

"बीजेपी के सदस्य इस मामले को लेकर हंगामा कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने खुद जवाब दिया है. जो दोषी अधिकारी हैं, उस पर कार्रवाई हो ही रही है तो फिर बीजेपी के सदस्य इस मामले को लेकर क्यों हंगामा कर रहे हैं. हमें पता नहीं है लेकिन इस मामले में जो भी दोषी होंगे सरकार उसे नहीं बख्शेगी"- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.