ETV Bharat / state

पटना: किसानों का आरोप, खेतों तक बिजली-पानी पहुंचाने की योजना में हो रही मनमानी

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 10:51 PM IST

किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से काम करते हैं. उनके खेतों का जायजा लेने के बाद आज तक फिर उनका हाल जानने नहीं आए.

water in field
water in field

पटना: किसानों को लेकर राज्य सरकार और बिजली विभाग जिस तरह से वादा कर रही है. खेती करने के लिए अलग से कनेक्शन देने की जो बातें कही जा रही है, साथ ही किसानों को कितना लाभ मिल पा रहा है. इसकी पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम छपरा के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची, तो किसानों ने हैरान परेशान करने वाली बात कही.

आज भी कई गांव और पंचायत ऐसे हैं जहां सिंचाई के लिए बिजली तक किसानों को नहीं मिल रही है. किसान पूरी तरह से अपने खेतों के पटवन करने के लिए चिंतित हैं. लेकिन विभाग के लोग मनमाने तरीके से उनके बातों की अनसुनी कर रहे हैं.

खेत में पटवन करते किसान
खेत में पटवन करते किसान

"कई तरह की स्कीम की घोषणाएं करती है. लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. जो ऐप बिहार सरकार ने जारी किया है. वह सही से काम नहीं करता है. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारी भी मन मुताबिक काम करते हैं, किसानों को सही मायने में कोई लाभ सरकार की तरफ से नहीं मिल पा रहा है": केडी यादव, किसान

केडी यादव, किसान
केडी यादव, किसान

'विभागीय लापरवाही के चलते इस तरह का खेल खेला जा रहा है. सरकारी योजना का आज तक वंचित रखा जा गया है. जिसके चलते उन्होंने कई बार विभागीय चक्कर भी लगानी पड़ रही है'.ओमकार नाथ राम, किसान

बता दें कि बिहार में किसानों के खेत में पानी पहुंचाने के लिए अलग से फीडर का निर्माण किया जाना था, जिससे मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट के दर से किसानों को पटवन के लिए बिजली दोने की योजना थी. लेकिन अभी तक बिहार के कई गांवों में किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. इस कारण किसान पेरशान है.

ये भी पढ़ें: लालू के आने से पहले दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन युक्त कमरा तैयार

बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि जो भी किसान हो. उनको इसका लाभ मिलेगा. इसमें कोई कोताही नही बरती जा रही. भले वो गन्ना किसान, हों या धान उपजाने वाले किसान हों. सभी किसानों को नियम के अनुसार इस योजना का लाभ मिलेगा.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद से मिलकर पटना लौटे तेज प्रताप, बोले- गंभीर है पिताजी की हालत

ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल में पाया कि किसान आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में डीजल पंपसेट से ही अपने खेतों में पटवन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, किसानों पर सरकार खूब राजनीति करती है. लेकिन किसानों की जो वास्तविक स्थिति है. वह बहुत ही खराब है.

पढ़ें: किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की तैयारी, हजारों किसान होंगे शामिल

बता दें कि बिहार में किसानों को खेती करने के लिए बिजली विभाग खेतों तक अलग से बिजली कनेक्शन पहुंचाने का जिम्मा लिया है, जिससे कि किसान अपने पंप सेट को बिजली से चला कर पटवन कर सकते है. ग्रामीण क्षेत्र में आज भी किसान खेती करने के लिए डीजल पंप सेट का उपयोग करते हैं और डीजल की कीमतों में बढोतरी होने के कारण किसानों को पटवन करने के लिए अधिक पैसा लगाना होता है. वहीं, बिजली विभाग अब किसानों के खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. लेकिन विभाग की यह योजना अभी तक धरातल पर नहीं है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.