ETV Bharat / state

Fruit Price in Patna: चैती छठ, नवरात्रि और रमजान को लेकर फलों की कीमत में बढ़ोतरी, 50 रुपये तक बढ़े दाम

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:27 PM IST

इन दिनों त्यौहारी सीजन चल रहा है. पटना में चैती छठ, नवरात्रि और रमजान को लेकर फलों के दाम में वृद्धि हो गई है. फलों के दामों में 30 से 50 रुपये की वृद्धि हो गई है. हालांकि पर्व को लेकर फलों की बिक्री भी हो रही है. फल विक्रेता बताते हैं कि दूसरे राज्यों से फल आने के कारण दामों में वृद्धि हुई है.

फलों की दुकान
फलों की दुकान

त्यौहार को लेकर फलों के दामों में हुई वृद्धि

पटना: चैत्र नवरात्र, रमजान और चैती छठ को लेकर फलों के दामों में वृद्धि (Fruits Price Increase In Patna) हो गई है. चैती छठ को लेकर फलों की बाजार सज गई है. छठ महापर्व में फलों की डिमांड विशेष रूप से होती है. इसके साथ-साथ नवरात्र अनुष्ठान में भी फल की डिमांड होती है और रमजान में भी रोजेदारों के द्वारा फल की खरीदारी की जाती है. ऐसे में इनकम टैक्स चौराहा, जीपीओ गोलंबर पर फलों के बाजार सजे हुए हैं, लेकिन फलों के दाम बढ़ जाने से ग्राहक कम पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath 2023 : डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दी चैती छठ की शुभकामना, कहा- लोगों के घरों में हो शांति और समृद्धि

त्यौहार को लेकर फलों के दाम में वृद्धि: दुकानदारों का मानना है कि त्योहारों के मौसम में फलों के डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन दाम बढ़ जाने से ग्राहक मोल भाव ज्यादा कर रहे हैं. जिन लोगों को ज्यादा खरीदारी करना है, उसमें भी कटौती करके खरीदारी कर रहे हैं. जीपीओ गोलंबर के पास में पिछले कई सालों से फलों के ठेला लगा रहे रमेश कुमार ने बताया कि आम दिनों में जिस तरह से फलों की खरीदारी लोगों के द्वारा की जाती है, उसी प्रकार अभी दुकानदारी चल रही है.

अंगूर-अनार से लेकर आम केला तक, सभी के रेट हाई: फल विक्रेता ने बताया कि जो फल पहले 130 किलो बिक रहा था, वो आज 150 से लेकर 200 रुपये किलो बिक रहा है. नारंगी पहले 80 रुपये किलो बिक रहा था, आज 100 रुपये किलो बिक रहा है. अंगूर पहले 60 रुपये किलो था, अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. अनार 90-100 के बीच में बिकता था, अब 150 रुपए बिक रहा है. केला 60से 70 रुपये दर्जन बिक रहा है. पपीता भी 50 रुपये किलो हो गया है. अमरूद 100 रुपए किलो बिक रहा है और छठ महापर्व को लेकर ईख 80 रुपये जोड़ी बिक रहा है. केला का गौध 650 रुपये बिक रहा है.

"फलों के दामों में वृद्धि हुई है. आम, नारियल, संतरा, किवी, सभी फलों के दामों में 20 से लेकर 50 रुपये तक की वृद्धि हुई है. आम 300 रुपये किलो से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है."- नरेश यादव, फल विक्रेता

फलों के दाम में बढ़ोतरी
फलों के दाम में बढ़ोतरी

"चैती छठ का विशेष महत्व है. कार्तिकी छठ में जितना सामान लगता है, उतना ही सामान चैती छठ में भी इंतजाम किया जाता है. चैती छठ कठिन पर्व है जो लोग मानता माने रहते हैं वही लोग करते हैं. मेरी पत्नी कार्तिकी छठ और चैती छठ दोनों करती है. सब चीजों का रेट मिलाजुला कर ठीक है. त्योहारी सीजन में महंगा नहीं कहा जा सकता है."- विनोद कुमार सिंह, ग्राहक

छठ को लेकर सज गये हैं बाजार: बता दें कि राजधानी पटना के फल विक्रेता फलों की होलसेल मंडी बाजार समिति से लाकर शहर में चौक-चौराहों पर बेचते हैं. होलसेल के मार्केट पर ही फलों का दाम उतार-चढ़ाव होता है. फल दूसरे राज्य से आने का नतीजा है कि फलों के दामों में वृद्धि हो गई है. हालांकि, ग्राहक लगातार आ रहे हैं और फल खरीद रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.