ETV Bharat / state

RJD चिकित्सा प्रकोष्ठ का मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण अभियान, कहा- 'कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद'

author img

By

Published : May 8, 2021, 9:35 PM IST

पटना
पटना

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सक प्रकोष्ठ ने कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन गैस का वितरण करना शुरू किया है.

पटना: राजधानी के मीठापुर में राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सक प्रकोष्ठ की ओर से ऑक्सीजन गैस का मुफ्त वितरण करने के लिए केंद्र बनाया गया है. जहां दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

'बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट'
चिकित्सा प्रकोष्ट के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार जिस तरह कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता हो रही है. पूरे देश में इसका अभाव है. खासकर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है. ऐसे में हमने यहां कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन गैस रीफिलिंग की व्यवस्था की है.

''जो भी मरीज के परिजन यहां खाली सिलेंडर लेकर आएंगे, उन्हें हम मुफ्त में गैस देंगे. अभी जरूरत है कि लोगों को मदद पहुंचाई जाए. यही सोचकर हमने इसे शुरू किया है. हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये मदद पहुंचाना है.''- डॉ.धर्मेंद्र कुमार, राजद नेता

RJD चिकित्सा प्रकोष्ठ की पहल

''पूरे पटना में कहीं भी सिलेंडर रीफिल नहीं हो रहा था. पता चला तो यहां आए हैं, इन्होंने जो शुरू किया है अच्छा है, इससे हम जैसे लोगों को काफी मदद मिलेगी.''- रोहित राज, मरीज के परिजन

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

निश्चित तौर पर पटना में कई ऐसे स्वयं सेवी संस्थाएं और लोग हैं, जो इस आपदा की घड़ी में लोगों का सहारा बन रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ भी अब सामने आकर लोगों की मदद करने में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.