ETV Bharat / state

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पूर्व मध्य रेल के 4 ट्रेनों के परिचालन रद्द, कई ट्रेन में बदलाव

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:50 PM IST

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 4 ट्रेनों के परिचालन रद्द
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 4 ट्रेनों के परिचालन रद्द

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पूर्व मध्य रेल के 4 ट्रेनों के परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. सबसे अधिक प्रभावित पटना से रांची और रांची से पटना आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है. दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला राजाबेड़ा रेलखंड पर निर्माण कार्य चल रहा है.

पटना: दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल निर्माण कार्य से जुड़े कार्य के मद्देनजर आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं चार ट्रेनों को रद्द (Four Trains Of East Central Railway Canceled) भी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यात्रा करने से पहले देख लें एक बार लिस्ट... नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 11 ट्रेनें रद्द, परिचालन में भी बदलाव

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद: जिन ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है, वे सभी आगामी 11 अगस्त बंद रहेंगी. जिसमें गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों के किए गए मार्ग परिवर्तित: धनबाद से खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी. आगामी 11 अगस्त तक यह बदलाव जारी रहेगा. इसके अलावा पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह के रास्ते चलायी जायेगी . धनबाद से 11 तारीख को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद- मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन और प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी में किया जाएगा.

इन ट्रेनों में भी हुआ बदलाव: नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी. इसके साथ पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पुरी और पटना के बीच चल रही गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. अब यह गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से तीन सितंबर से दस सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को और गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल चार सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.