ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: पटना दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी समीक्षा बैठक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 9:39 PM IST

पटना में चुनाव आयोग की टीम
पटना में चुनाव आयोग की टीम

केंद्रीय चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम पटना दौरे पर (Election Commission Team Patna Visit) है. शुक्रवार को पटना के एक होटल में 23 जिलों के जिलाधिकारियों के अहम होगी. जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी.

पटना दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम पटना दौरे पर है. आयोग की इस टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार, अनुभाग अधिकारी देवेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डीईसी डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा भी शामिल हैं

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: समय से पहले चुनाव हुए तो क्या करेंगे नीतीश.. गठबंधन या पकड़ेंगे 'एकला चलो रे' की राह?

शुक्रवार को डीएम के साथ आयोग की बैठक: चुनाव आयोग की टीम 27 अक्टूबर को पटना में बैठक करगी. जिसमें वोटर लिस्ट रिवीजन की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में 23 जिलों की तैयारियों की समीक्षा होगी. पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मीटिंग होगी. यह बैठक पटना के होटल लेमन ट्री में बुलाई गई है. सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. बिहार चुनाव विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास समेत अन्य अफसर मौजूद रहेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त रिवाइज्ड किया जा रहा है. आयोग की टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. इधर निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से तैयारी को लेकर कहा है कि वे अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भेज दें.

पहले चरण में 15 अक्टूबर को आई थी टीम: पहले चरण के दौरे में टीम तीन दिन तक यहां रुकी थी. निर्वाचन आयोग की टीम राज्य निर्वाचन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी. आयोग की टीम ने 16 अक्टूबर को भागलपुर, मुंगेर, कोसी और पूर्णियां प्रमंडल के अधिकारी के साथ बैठक की थी, जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़ियां, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णियां, कटिहार,अररिया और किशनगंज डीएम थे. यह बैठक भागलपुर में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.