ETV Bharat / state

Bihar AQI: दरभंगा देश का सबसे प्रदूषित शहर, चार जिलों की हवाएं हुईं जहरीली

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:51 PM IST

दरभंगा देश का सबसे प्रदूषित शहर
दरभंगा देश का सबसे प्रदूषित शहर

Pollution In Bihar बिहार में प्रदूषण लगातार बढ़ रही है. रविवार को नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स में दरभंगा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा है. यहां प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक AQI दर्ज किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: देश भर में प्रदूषण के कारण जहरीली हवा बह रही है. लेकिन सबसे खराब स्थिति बिहार राज्य की है. जहां पटना, गया, बेगूसराय और दरभंगा जिले में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (National Air Quality Index) के ताजा आकड़े के मुताबिक दरभंगा देश का सबसे प्रदूषित शहर (Darbhanga Most Polluted City Of Country) रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar AQI : बेगूसराय देश का सबसे प्रदूषित शहर, इन शहरों में भी खतरनाक हवा

चार जिलों में AQI 400 के पार: रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा, बेगूसराय, पटना और गया में रविवार को 400 से अधिक AQI दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स जो वायु गुणवत्ता मापने का इंडेक्स है, उसमें ये चारों शहर 400 के ऊपर हैं. ये आकड़े किसी भी शहर के लिए बहुत घातक होता है. यह इंसानी जिन्दगी के लिए बहुत ही खतरनाक है. जबकि राज्य में ना तो कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है. जिसे प्रदूषण के बढ़ने का जिम्मेदार ठहराया जा सके.

बिहार के कई जिलों की हवा खराब: बिहार के विभिन्न शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का एकमात्र कारण हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में बढ़ोतरी है, यह बढ़ोतरी निरंतर जारी है. राजधानी पटना में हवा में धूल कण की मात्रा जहां स्टैंडर्ड से 3 गुना ज्यादा है. यही कारण है कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है.

हवा की गुणवत्ता खराब होने की एख और बड़ी वजह 15 साल पुराने डीजल गाड़ियों का पटना की सड़कों पर चलना है. जिसके कारण लोग लगातार जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो वायु प्रदूषण बोर्ड कुछ भी दावा कर लें. लेकिन अभी राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं.

बिहार में दम घोंटू हवा : बताया जाता है कि 0 से 100 तक एक्यूआई को अच्छा, 100 से 200 को मध्यम, 200 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बेहद खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. इसी वर्ष नवंबर के पहले हफ्ते में बिहार के कई जिलों में एक्यूआई बिगड़ने लगा था. हैरानी की बात यह है कि इन जिलों में ऐसा कोई उद्योग नहीं है जिसे प्रदूषण के लिए दोषी ठहराया जा सके. प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी इससे निपटने के तरीके को लेकर असमंजस में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.