ETV Bharat / state

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', समस्तीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 10:10 PM IST

BK Ravi joins Congress पटना में कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बीके रवि ने समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा, पढ़िये विस्तार से.

बीके रवि का स्वागत.
बीके रवि का स्वागत.

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि.

पटना: तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में भव्य मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे. समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बीके रवि ने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. प्रदेश अध्यक्ष का जो निर्देश होगा उसका पालन करेंगे.

"मैं एक किसान रह चुका हूं और जवान भी. अब कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में सामाज हित में काम करेंगे. 30 वर्ष से अधिक समय तमिलनाडु में बतौर आईपीएस ऑफिसर अपनी सेवा दी. अब वह वापस अपने मातृभूमि की सेवा के लिए लौट आए हैं. यहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास होना बाकी है. उद्योग का भी विकास होना जरूरी है ताकि यहां से पलायन कम हो."- बीके रवि, पूर्व डीजीपी

सदाकत आश्रम में मिलन समारोह.
सदाकत आश्रम में मिलन समारोह.
छह माह का कार्यकाल छोड़कर पार्टी में हुए शामिलः इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि डीजीपी के 6 महीने के कार्यकाल को छोड़कर बीके रवि ने राहुल गांधी की 4000 किमी की यात्रा और पार्टी अध्यक्ष खड़गे के नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का सिपाही बनना स्वीकार किया है. यह पार्टी के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आनेवाले महीने में अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन होगा, भाजपा इस मौके पर अन्य धर्म के लोगों को चिढ़ाने का काम करेगी. भाजपा ने देश की संस्कृति को तार तार कर दिया है.

भाजपा की तरह पाखंड नहीं करता कांग्रेसः अखिलेश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद बनी भाजपा नागपुरिया संविधान से चलती है. समाज में कटुता, वैमनस्यता, धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है, जबकि कांग्रेस समाज के हर वर्ग, धर्म के लोगों को आपसी सद्भाव से चलना सिखाता है. हमें भी सनातन धर्म पर विश्वास है, पर कांग्रेस भाजपा की तरह पाखंड और लोगों को तोड़ने का काम नहीं करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बीके रवि के परिवार का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है. इनके पिता 3 बार बिहार विधानसभा एवं एक बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.

बीके रवि का स्वागत.
बीके रवि का स्वागत.
जल्द होगी इंडिया गठबंधन की बैठकः अखिलेश सिंह ने कहा कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के परिणाम आएंगे. उसके बाद 15 दिनों के अंदर पार्टी के सभी प्रकोष्ठ का विस्तार हो जाएगा. इसके अलावा इंडिया एलाइंस की बैठक होगी और तय हो जाएगा कि कौन कितने सीटों पर लड़ेगा. जहां पार्टी के नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे वहां गठबंधन को हर कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरा सहयोग करेगा. जीतन मांझी के शराबबंदी खत्म करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मांझी जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. गिरिराज सिंह द्वारा बिहार के मदरसों और मस्जिदों की जांच कराई जाने की अपील पर कहा कि जब 9 साल बिहार में सत्ता में थे तो उस वक्त यह याद नहीं आया.

कौन हैं बीके रविः बीके रवि मूल रूप से सहरसा के रहने वाले हैं. 1989 बैच के आईपीएस बीके रवि तमिलनाडु में डीजीपी रह चुके हैं. 1998-99 में बोस्नियाई गृह युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र शांति सेना(UNPKF) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 33 साल तक पुलिस में सेवा देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर कांग्रेस से जुड़ गए. बीके रवि के पिता तुल मोहन राम स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. कांग्रेस से उनका गहरा जुड़ा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः BJP Yaduvanshi Mahasammelan : कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह बोले- 'भाजपा मानसिक दिवालियापन की हो गई है शिकार'

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में NDA की सरकार बनी तो शराबबंदी को खत्म कर देंगे', पूर्व CM जीतनराम मांझी का बड़ा ऐलान

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : जन सुराज में शामिल हुए 12 सेवानिवृत IPS ऑफिसर, 6 IAS पहले ही थाम चुके हैं दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.