ETV Bharat / state

'चिराग किसी पार्टी के नेता से बड़ा ब्रांड, भविष्य में बन सकते हैं देश के बड़े नेता'

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:59 AM IST

जहानाबाद के पूर्व सांसद अरूण कुमार चिराग पासवान को लेकर काफी मुखर हैं. हाल ही में पीएम मोदी को पत्र लिखने के बाद आज ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान में दलितों के मसीहा की विरासत संभालने और देश का बड़ा नेता बनने की काबिलियत है. देखें पूरी बातचीत..

चिराग-अरूण
चिराग-अरूण

पटनाः लोजपा में चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) और उनके चाचा पशुपति पारस ( Pashupati Kumar Paras ) के बीच चल रही खींचतान का मसला अब अंदरूनी नहीं रह गया है. कई राजनेता खुले तौर इस मामले को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं. जहानाबाद के पूर्व सांसद अरूण कुमार ( Arun Kumar ) ने चिराग पासवान को खुला समर्थन देते हुए उन्हें भविष्य का सीएम फेस बताया है.

इसे भी पढ़ेंः चाचा पारस को अगर PM मोदी बनाएंगे मंत्री, तो मैं जाऊंगा कोर्ट: चिराग पासवान

ईटीवी भारत के खास बातचीत में पूर्व सांसद ने कहा है कि बिना कोई सांठ-गांठ के वे चिराग को अपना खुला समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान भविष्य के सीएम फेस हैं. उनमें अपार संभावनाएं हैं. चिराग में देश का बड़ा नेता बनने की क्षमता है.

"जगजीवन राम, कांशीराम और मायावती के बाद दलितों को अब चिराग पासवान की जरुरत है. बिहार में रामविलास पासवान और जगजीवन राम की विरासत को चिराग को आगे बढ़ाना है. चिराग कल के भविष्य हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. देश का बड़ा नेता हो सकते हैं." -अरूण कुमार, पूर्व सांसद

देखें वीडियो

"चिराग किसी भी पार्टी के नेता से बड़ा ब्रांड हैं. तेजस्वी के साथ जाना या नहीं जाना यह उनका फैसला है, लेकिन लालू के खिलाफ हमने 14 सालों तक संघर्ष किया. उसके बाद नीतीश कुमार को सत्ता में लाना मेरा बड़ा अपराध है. इसलिए अब यह जरुरी हो गया है कि नीतीश जाएं और तेजस्वी ही आएं." -अरूण कुमार, पूर्व सांसद

इसे भी पढ़ें : मन में चिराग, जुबां पर नीतीश: गुजरात में PM मोदी के करीबी से मिले 'हनुमान', आखिर चाहती क्या है BJP?

"रामविलास पासवान का मेरे ऊपर उपकार है. अभी उनके निधन का सालभर भी नहीं हुआ है, कि चिराग के चाचा ने दुर्योधन का काम किया है. इसलिए चिराग पासवान को नहीं टूटने देने का मेरा कर्तव्य है. चिराग में दलितों का 18 फीसदी वोट बैंक समेटने और समाज में स्वीकृति पाने की क्षमता है." -अरूण कुमार, पूर्व सांसद

उपेन्द्र कुशवाहा पर दिया बयान
पूर्व सांसद ने उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कि उन्हें याद होना चाहिए कि नीतीश कुमार ने राजगीर सम्मेलन के दौरान उनके आवास को खाली करवा दिया था. उनकी 75 साल की बूढ़ी मां को घसीट कर घर से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा को क्या ज्ञान प्राप्त हो गया कि वे मुख्यमंत्री बनने नीतीश कुमार के साथ चले गए. उनसे यह भी सवाल पूछा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले आज एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठियां क्यों बरसा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः मोदी के 'हनुमान' का छलका दर्द, कहा- 'संकट में BJP ने अकेला छोड़ा, रिश्ते 'एकतरफा' नहीं रह सकते'

पीएम मोदी को लिखा था पत्र
बता दें कि अरूण कुमार चिराग पासवान को लेकर लगातार मुखर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर चिराग की राजनीतिक हत्या रोकने की गुहार लगाई थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाया था कि किस तरह से नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीतिक अछूत बताते हुए उनके सामने से थाली खींची थी. अरुण कुमार ने पत्र में यह भी कहा कि चिराग पासवान ने बतौर पीएम उम्मीदवार उनका समर्थन किया था, इसलिए उनकी राजनीतिक हत्या को पीएम मूकदर्शक बनकर नहीं देखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.