ETV Bharat / state

Hulas Pandey News: बाहुबली हुलास पांडे के 14 साल के बेटे ने की खुदकुशी

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 3:48 PM IST

इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से आ रही है. पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के नाबालिग बेटे ने खुदकुशी कर ली है. पटना में लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसने खुदको गोली मार ली है. आनन फानन में उसे पारस अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान हुलास पांडे के बेटे की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

former mlc hulas pandey son committed suicide
former mlc hulas pandey son committed suicide

मामले की जांच जारी

पटना: पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने महज 14 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है. हुलास पांडे बाहुबली नेता सुनील पांडे के अपने भाई हैं और बाहुबली हैं. उनके बेटे ने खुदको लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली. घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है.

पढ़ें- Patna News: 'अंकित ने खुद गोली मारकर की थी आत्महत्या, घटना में उपयोग पिस्टल बरामद'- सिटी एसपी

पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने की खुदकुशी: घटना के बाद हुलास पांडे के बेटे को तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूत्रों के अनुसार हुलास पांडे के बेटे ने खुदको सिर पर गोली मारी है. हुलास पांडे के बेटे ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित एमएलसी आवास में अपनी जान दे दी. घटना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कौन हैं हुलास पांडे?: हुलास पांडे बिहार की राजनीति में जाने माने नाम हैं. हुलास पांडे बक्सर से पूर्व एमएलसी रह चुके हैं. आरा और बक्सर में उन्हें बाहुबली के तौर पर जाना जाता है. हुलास पांडे के भाई सुनील पांडे भी एमएलए रह चुके हैं. हुलास पांडे मूल रूप से बालू का कारोबार करते हैं. वहीं बालू माफिया सुभाष यादव के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में भी बने रहते हैं. हुलास पांडे चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी का हिस्सा हैं और बिहार में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

हुलास पांडे पर हैं कई आरोप: जून 2020 में एनआईए ने हुलास पांडे के पटना, आरा और बक्सर के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की थी. हुलास पांडे पर पैसों के फर्जी लेनदेन से लेकर अवैध हथियारों की तस्करी तक के आरोप लग चुके हैं. इनके पटना स्थित घर पर भी छापा मारा गया था और डेढ़ किलो सोना के साथ ही लाखों रुपये कैश बरामद किए गए थे.

मामले की जांच जारी: लोजपा नेता और पूर्व एमएलसी के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. हालांकि सूत्रों से खबर आ रही थी कि गोली लगने से मौत हुई है लेकिन डॉक्टरों की मानें तो सर में गंभीर चोट लगना कारण बताया जा रहा है. वहीं अभी मामले की जांच चल रही है. कुछ भी कह पाना अब संभव नहीं है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पूरा मामला क्या है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गोली से मौत की पुष्टि डॉक्टर ने नहीं की है. मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है."- रामशंकर सिंह, शास्त्री नगर थाना प्रभारी

Last Updated : Aug 4, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.