ETV Bharat / state

गुलाब यादव के बाद महेश्वर सिंह को भी राजद ने दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:27 PM IST

महेश्वर सिंह और  तेजस्वी यादव
महेश्वर सिंह और तेजस्वी यादव

4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Elections 2022) की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. इससे पहले आरजेडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव के बाद अब महेश्वर सिंह को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर आरजेडी ने गुलाब यादव के बाद अब पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh Expelled From RJD) को भी 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

6 साल के लिए पार्टी से बाहरः पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि पार्टी के खिलाफ जाने वाले लोगों पर कार्रवाई से वह नहीं हिचकेंगे. उसके बाद गुरुवार को राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक गुलाब यादव को RJD ने किया निष्कासित, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर

जगदानंद सिंह ने लिखा पत्रः पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) को जारी पत्र में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने लिखा है कि आपको कई बार मना किया जा चुका है कि स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करना है, लेकिन आप पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आगे लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुरोध नहीं मानने और दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण आपको राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कांग्रेस के जीत के दावे पर बोली BJP- 'सिर्फ दिखावे के लिए लड़ रहे अलग'

महेश्वर सिंह पिछले साल जुलाई महीने में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए थे. वे पूर्वी चंपारण से एमएलसी का टिकट चाहते थे और जब टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले थे. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. गुलाब यादव ने मधुबनी से अपनी पत्नी को राजद प्रत्याशी के खिलाफ एमएलसी चुनाव में उतार दिया था, जिसके बाद राजद ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया.

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव 4 अप्रैल को होगा. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उसके लिए महागठबंधन और एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों की सक्रियता भी बढ़ेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.