ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार सरकार अनुसूचित जाति विरोधी'- पूर्व मंत्री जनक राम

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:16 PM IST

Updated : May 19, 2023, 7:55 PM IST

पूर्व मंत्री जनक राम का बिहार सरकार पर बयान
पूर्व मंत्री जनक राम का बिहार सरकार पर बयान

बिहार में बीजेपी नेता सह पूर्व मंत्री जनक राम ने महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार अनुसूचित जाति विरोधी है. उन्होंने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस करते हुए कहा कि अनुसूचित जातियों के साथ हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. राज्य सरकार चुपचाप देख रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मंत्री जनक राम

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक राम ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference Of Bjp Leader Janak Ram) कर बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों के साथ पूरे राज्य में अत्याचार हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. इन सारे अपराध को देखते हुए सरकार पूरी तरह से मौन बैठी है. पूर्व मंत्री जनक राम ने बिहार सरकार को अनुसूचित जाति का सबसे बड़ा विरोधी बताया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : बोले RCP- 'नीतीश पलटी मार CM' तो सम्राट का बयान- 'थोड़े अंतराल पर काटता है PM वाला कीड़ा'

"राज्य में अनुसूचित जातियों के साथ कई हत्या, बलात्कार हो रहे हैं. दूसरे राज्य केरल में बिहार निवासी राकेश मांझी की हत्या हो गई. न जाने कितने अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है. इसके बावजूद भी बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार के मुंह पर ताला लगा हुआ है": जनक राम,बीजेपी नेता

अनुसूचित जाति की विरोधी सरकार: बीजेपी नेता जनक राम ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप में कहा कि कुछ दिनों से बिहार प्रदेश में अनुसूचित जातियों के साथ कई विभत्स घटनाएं जैसे हत्या, बलात्कार हो रहे हैं. यही नहीं दूसरे राज्य केरल में बिहार निवासी राकेश मांझी की हत्या हो गई. न जाने कितने अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है. इसके बावजूद भी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जुबान गरीबों के लिए नहीं खुल रही है.

मुख्यमंत्री से किया सवाल: पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि संविधान को खंडित किया जा रहा है. केरल में बिहार के राकेश मांझी की मॉब लिंचिंग कर दी गई. फिर भी आप और आप की सरकार चुप क्यों बैठी है. बिहार में भी किस तरह से अनिसुचित जाति के युवकों की हत्या कई जगहों पर कर दी गई है. सरकार से उन्होंने मांग किया है कि मृतक परिवार को सहायता राशि नहीं मिली है. उन्हे जल्द सहायता राशि दी जाए.

सीएम नीतीश पर बीजेपी का हमला: उन्होंने कहा कि एक भी मृतक परिवार को सहायता राशि नहीं मिली है. अनुसूचित जाति के लोगों को झांसे में रखकर सरकार उनके वोट का इस्तेमाल करती है. सीएम नीतीश कुमार मुस्कुराकर बिहार से बाहर जाते है और मुंह लटकाकर वापस आते हैं.

Last Updated :May 19, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.