ETV Bharat / state

पटना: पूर्व IPS की पत्‍नी का बड़ा आरोप- अपराधियों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ देगी पुलिस

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:18 PM IST

पूर्व IPS की पत्‍नी संपा सिन्हा ने कहा कि मुझे यहां की कानून व्यवस्था से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे पास बाइकर्स गैंग के बदमाशों का फोटो है. बाइक का नंबर भी है. फिर भी मुझे पूरी उम्मीद है कि पुलिस अपराधियों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ देगी. इसके बाद हमें गुमराह करने के लिये ये कहा जायेगा कि अपराधी फरार हो गये.

पूर्व IPS की पत्‍नी संपा सिन्‍हा का बयान

पटना: राजधानी में बाइकर्स गैंग का उत्पात एक बार फिर देखने को मिला है. बाइकर्स गैंग ने एक रिटायर्ड IPS के साथ मारपीट की. उनके परिवार के साथ भी दुर्व्यव्हार किया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. मीडिया से बातचीत करते हुये अजय वर्मा की पत्नी ने कहा कि मुझे बिहार के कानून व्यवस्था से कोई उम्मीद नहीं है.

पूर्व IPS की पत्‍नी संपा सिन्‍हा के अनुसार घटना स्‍थल पर करीब आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची. पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों से बात करने के बाद एक थानेदार ने फोन कर हाल जाना, लेकिन उसने यह कहते हुए पल्‍ला झाड़ लिया कि घटना उसके क्षेत्र में नहीं हुई है.

patna
संपा सिन्हा, पूर्व IPS की पत्‍नी

पूर्व IPS की पत्‍नी संपा सिन्‍हा का बयान
सदमे व गुस्‍से से भरी अजय वर्मा की पत्‍नी ने कहा कि घटना के दौरान वे लोग भगवान भरोसे रहे. किस्‍मत अच्‍छी थी कि जान बच गई. उन्‍होंने बिहार पुलिस पर भरोसा होने से इनकार कर दिया. साथ ही आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े किए.

'कानून व्यवस्था से कोई उम्मीद नहीं'
संपा सिन्हा ने कहा कि मुझे यहां की कानून व्यवस्था से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे पास बाइकर्स गैंग के बदमाशों का फोटो है. बाइक का नंबर भी है. फिर भी मुझे पूरी उम्मीद है कि पुलिस अपराधियों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ देगी. इसके बाद हमें गुमराह करने के लिये ये कहा जायेगा कि अपराधी फरार हो गया. मामले की जांच की जा रही है.

पूर्व IPS की पत्‍नी संपा सिन्‍हा का बयान

पूरा मामला
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा अपनी वाइफ डॉ. सम्पा सिन्हा और बेटे के साथ बाइपास इलाके में मार्बल देखने के लिए गए थे. वापस घर लौटने के दौरान शिवम कांवेंट स्कूल में छुट्टी हुई थी. इस कारण रोड ब्लॉक था. इसी बीच पीछे से एक बाइक वाले ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया. जब रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने इस पर आपत्ति जताई तो बाइक सवार इनसे उलझ गये. चंद मिनटों में बदमाशों ने अपने और साथियों को कॉल कर बुला लिया और अजय वर्मा के साथ मारपीट करने लगे.

सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
बीच-बचाव करने जब उनका बेटा गया तो लफंगों ने उनके बेटे को भी पिट दिया. पूरे परिवार के साथ बाइकर्स गैंग ने बदसलूकी की. अजय वर्मा की पत्नी ने मदद मांगने के लिए करीब 8 से 10 बार पटना पुलिस को कॉल किया. लेकिन किसी से उनकी बात नहीं हो पाई. इसके बाद किसी परिचित को उन्होंने कॉल किया. तब जाकर उन्हें मदद मिली. फिर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. हालांकि पुलिस के आते-आते सारे बदमाश फरार हो गए.

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
रिटायर्ड आईपीएस अफसर अजय वर्मा के बयान पर जिरो माइल ट्रैफिक थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है. दोषियों पर ठोस कार्रवाई करेगी.

Intro:Body:

IPS WIFE


Conclusion:
Last Updated : Aug 14, 2019, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.