ETV Bharat / state

दीपावली पर फूलों का दाम छू रहा आसमान, 600 रुपये में बिक रही 20 पीस की लड़ी

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:14 PM IST

दीपावली
दीपावली

दीपावली पर फूलों का खास महत्व है. मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा के लिए लोग फूलों की खरीदारी करते हैं. घरों को भी फूलों से सजाते हैं, लेकिन इस बार राजधानी पटना में फूलों का दाम आसमान छू रहा है. पढ़े पूरी खबर.....

पटनाः सुख और समृद्धि का पर्व दीपावली (Deepawali) पर एक तरफ पटाखे की मनाही है तो वहीं दूसरी तरफ फूलों का दाम राजधानी पटना में आसमान छू रहा है. सुबह से ही स्टेशन गोलंबर के पास फूलों की मंडी (Flower Market) सजी हुई है. दीपावली में खासकर के लोग फूलों की खरीदारी करते हैं. बहुत सारे लोग अपने घर और दुकानों को फूलों से ही सजाते हैं. लेकिन महंगे होने के कारण इस बार लोग फूल कम ही खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

दीपावली में मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए लोग फूलों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में इस बार पटनावासियों को फूल की खरीदारी करने के लिए जेब ढीले भी करने पड़ रहे हैं. जो फूल पहले 200 से 250 रुपये 20 पीस की लड़ी बिकती थी वो आज 600 बिक रही है. अगर बात करें गेंदे के फूल की तो 30 से 40 रुपये की एक माला मिल रही है. कमल का फूल 20 पीस बिक रहा है.

फूल व्यापारियों का कहना है कि बिहार में बाढ़ और बारिश के कारण फूल की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जिसका नतीजा है कि कोलकाता और यूपी से फूल मार्केट में पहुंचे हैं. जिसके कारण फूल की दाम में बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों का यह भी कहना है कि दूसरे त्योहारों के मुकाबले दीपावली पर फूल का कारोबार अच्छा होने का उम्मीद है.

देखें वीडियो

बता दें कि राजधानी पटना के फूल मंडी से काफी दूरदराज से और आसपास के छोटे व्यापारी भी यहां से फूल की खरीदारी करके ले जाते हैं और बेचते हैं. जिस तरह से फूल की मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ी है, ऐसे में व्यापारियों की तो चांदी है. लेकिन ग्राहक फूल की महंगाई के कारण कम मात्रा में फूल की खरीदारी कर रहे है.

यह भी पढ़ें- दीपावली के दिन करें रामबाण उपाय, मिलेंगी खुशियां हो जाएंगे मालामाल

कुल मिलाकर देखा जाए तो फेस्टिवल सीजन में बढ़ती महंगाई का असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. फल सब्जी और अनाज के बाद अब फूलों के दामों में भी उछाल आई है. कई ग्राहकों का कहना है कि इस बार फूल के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. लेकिन पूजा है तो खरीदारी करना जरूरी है.

वहीं, फूल व्यापारियों का साफ तौर पर कहना है कि बिहार के फूल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं जिस कारण से बाहर प्रदेशों से फूल पहुंच रहा है. जिसका नतीजा है कि लोगों को अधिक दामों में फूल की खरीदारी करनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.