ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जिलों में झंडोतोलन, लोगों ने मनाई जश्न-ए- आजादी

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:12 PM IST

बिहार के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन किया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के परेड ने सबका मन मोह लिया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों में झंडोत्तोलन

पटना: प्रदेश के सभी जिलों में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. सभी जगहों पर हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर कई जगह परेड का भी आयोजन किया गया.

मुंगेर में स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानित
मुंगेर में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पोलो मैदान में झंडा फहराया. मौके पर बिहार पुलिस, सैप के जवान और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी जवान मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

किशनगंज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

किशनगंज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
किशनगंज में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी ने कहा कि जैसे हम अपने देश की रक्षा करने को तैयार रहते हैं. वैसे ही हमें अपने देश की बहन-बेटियों की भी रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए.

पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने किया झंडोतोलन

पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने किया झंडोतोलन
आजादी के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परसा स्वराज आश्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय ने पुलिस के उपस्थिति में झंडोतोलन किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता से सबका साथ सबका विकास तथा सबका सम्मान के साथ क्षेत्र का विकास करने की बातें कहीं.

अरवल के गांधी मैदान में झंडोतोलन

गांधी मैदान में झंडोतोलन
अरवल के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने झंडोतोलन किया. उन्होंने अपने संबोधन में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लोगों के विकास के लिए कृत संकल्पित है.

गोपालगंज में परेड के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

परेड के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. स्कूली बच्चों ने परेड कर सबकी वाहवाही बटोरी. वहीं अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अनुमंडल में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया.

Intro:आजादी के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परसा स्वराज आश्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी पूर्व मंत्री स विधायक चन्द्रिका राय ने पुलिस के उपस्तिथि में तिरंगे को गार्ड ऑफ़ ओनर की सलामी के साथ झंडोतोलन किया।

Body:परसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगर पंचायत परसा बजार थाना परिसर पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा प्रसाद राय पुस्तकालय डाक बंगला उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय परसा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परसा डाक घर निबंधन कार्यालय आदि स्थानों पर झंडोतोलन कार्यक्रम में शिरकत किया।


Conclusion:कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री स पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के ससुर ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश में सभी मनुष्य को बराबर का अधिकार है।देश की प्रत्येक जनता को अपना स्वतंत्र जीवन यापन करने की आजादी है।उन्होंने क्षेत्र की जनता से सबका साथ सबका विकास तथा सबका सम्मान के साथ क्षेत्र का विकास करने की बातें कही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.