ETV Bharat / state

पूर्णिया के बूथ संख्या 282 पर फायरिंग, चुनाव आयोग ने की पुष्टि

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:54 AM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 282 पर एक शरारती तत्व द्वारा मतदान में बाधा डालने की कोशिश की जा रही थी. उस युवक ने सुरक्षा बलों के साथ बदसलूकी की. सुरक्षाबलों ने समझाने की कोशिश. जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 282 पर लाठीचार्ज और फायरिंग की खबर सामने आ रही है.

देखें रिपोर्ट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 282 पर एक शरारती तत्व द्वारा मतदान में बाधा डालने की कोशिश की जा रही थी. उस युवक ने सुरक्षा बलों के साथ बदसलूकी की. सुरक्षाबलों ने समझाने की कोशिश. जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई.

1 राउंड फायरिंग
मिल रही जानकारी के अनुसार सीआईएसफ के जवानों ने 1 राउंड फायरिंग की. इसके बाद शरारती युवक वहां से फरार हो गया. फिलहाल मामला शांत हो गया है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान भी प्रारंभ हो गया है. पुलिस उक्त युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की कर रही है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.