ETV Bharat / state

पटना : बिहटा IIT में गोलीबारी, तीन घायल

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:35 AM IST

patna
आईआईटी

ठेकेदार बियर की फेंकी बोटल को साफ करने के लिए कह रहा था. उसने बताया कि जब हमने मना किया तो ठेकेदार बहस करने लगा और फिर मारपीट शुरू कर दी.

पटना: बिहटा के आईआईटी से गोलीबारी की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि आईआईटी कैंपस में देर रात भवन निर्माण को लेकर दो ठेकेदारों में झड़प हो गई. देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई. इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए हैं.

क्या है मामला?
घायल मजदूर ने बताया कि एक ठेकेदार आईआईटी कैम्पस के अंदर बियर पी रहा था और उसने मजदूरों को बियर बोतल उठाने को कहा. मजदूरों ने ऐसा करने से मना किया तो ठेकेदार बहस करने लगा और फिर मारपीट शुरू कर दी. मजदूर ने ये भी कहा कि ठेकेदार ने उसे गोली से मारने की धमकी भी दी और देखते ही देखते गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. बता दें आरोपी ठेकेदार फरार हैं.

patna
जांच में जुटी पुलिस

PMCH में रेफर घायल
घायल मजदूरों को आईआईटी सुरक्षा गार्डों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत देखते हुए तीनों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बिहटा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार आईआईटी कैंपस पहुंचे. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कंपनी नागार्जुन ने दो ठेकेदारों को भवन निर्माण का काम दे रखा था. उन्होंने कहा कि बुधवार की देर रात दोनों ठेकेदारों में मारपीट हो गई. जिसके बाद गोलीबारी होने लगी. सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है.

Intro:बिहटा आईआईटी से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां दो ठेकेदारों की लड़ाई में तीन मजदूर गोली लगने से घायल हो गए है। घटना देर रात की है जब आईआईटी के अंदर बन रहे भवन कार्य मे लगे दो ठेकेदारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमे तीन मजदूर जख्मी हो गए।Body:इस घटना में घायल मजदूरों का कहना है कि एक ठेकेदार आईआईटी कैम्पस के अंदर बियर पी रहे थे और हम मजदूरों को सफाई करने के लिए कह रहे थे जब हमने मना किया तो वो हमसे बहस करने लगे और फिर मारपीट पर उतारू हो गए और जब विरोध किया तो गोलीबारी शुरू कर दी। घटना के बाद गोली चलाने वाले सभी लोग फरार हो गए। वही आईआईटी सुरक्षा गार्ड की टीम ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तीनों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया।Conclusion:घटना की सूचना पर आईआईटी पहुंचे पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार ने बताया कि भवन निर्माण कंपनी नागार्जुन ने दो ठेकेदारों को भवन निर्माण का काम दे रखा था और आज दकेर रात उन्ही दोनों में किसी बात को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई है। शराब पीने की बात पर सिटी एसपी ने कहा कि इसकी भी जानकारी मिली है जिसकी जांच की जा रही है और अन्य बात की भी तफ्तीश की जा रही है।
बाईट - लक्षमण कुमार - घायल मजदूर
बाईट - अभिनव कुमार - सिटी एसपी वेस्ट
Last Updated :Nov 28, 2019, 12:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.