ETV Bharat / state

पटना के तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा में फायरिंग, एक पूर्व फौजी और उसका साथी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 27, 2022, 10:27 AM IST

Updated : May 27, 2022, 12:02 PM IST

पटनासिटी में स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के पार्किंग परिसर में गोलीबारी की घटना हुई. जिसके बाद दोषी पाए गए पूर्व फौजी (Former Army Jawan Arrested) और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गुरुद्वारा
गुरुद्वारा

पटनाः बिहार की राजधानी पटनासिटी में स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के पार्किंग परिसर में अचानक फायरिंग (Firing at patna Sahib Gurdwara in Patnacity) हो गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा तफरी मच गई. बताया जाता है कि ये गोलीबारी नशे में धुत एक रिटार्यड फौजी ने की थी. घटना के बाद पूर्व फौजी और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फौजी के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर, 11 गोली और तीन खोखा जब्त किया.

ये भी पढ़ेंः जमुई में पुलिस दिनदहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली, वायरल हो रहा वीडियो

गलती से चल गई थी गोलीः इस मामले में थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि पूर्व फौजी ने कहा कि गलती से गोली चल गई थी. गुरुद्वारा के बेसमेंट में फायरिंग का कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज से छानबीन कर पूछताछ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तलाशी के दौरान फौजी के कमर में बंधे बेल्ट से छह चक्रीय रिवाल्वर बरामद किया गया. उसके पास से पुलिस ने ग्यारह गोली और तीन खोखा भी बरामद किया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: रोहतास में अवैध बालू खिलाफ प्रशासन का मेगा ड्राइव, गैमन पुल के बीचों-बीच बालू गिराकर भागे माफिया

'गिरफ्तार फौजी द्वारा रिवाल्वर लाइसेंसी बताया गया है. जांच के दौरान जब्त रिवाल्वर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से निर्गत पूरे भारतवर्ष के लिए पाया गया. 43 वर्षीय सेवानिवृत फौजी रणजोध सिंह पंजाब के तरणताल चुताला के रहने वाला है. लगभग एक वर्ष से वो पटनासिटी के एक व्यवसायी के यहां बाडीगार्ड के रूप में कार्यरत था. लगभग एक सप्ताह पहले अधिक नशा करने के कारण व्यवसायी ने सेवानिवृत फौजी को कार्यमुक्त कर दिया था'- गौरीशंकर गुप्ता, थानाध्यक्ष

फौजी ने पार्किंग परिसर में चलाई गोलीः थानाध्यक्ष ने बताया कि लाइसेंसी हथियार लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में आना और लापरवाही पूर्वक गोली चलाने से किसी श्रद्धालु या कर्मी को लग सकती थी. व्यवसायी द्वारा सेवानिवृत फौजी को कार्यमुक्त कर देने की सूचना के बाद फौजी के स्वजन उसे पंजाब ले जाने यहां आए थे और तख्त श्री हरमंदिर में उसके साथ मत्था टेकने गए थे, उसी दौरान फौजी ने पार्किंग परिसर में गोली चला दी. हालांकि गुरुद्वारा पार्किंग परिसर प्रबंन्धक कमिटी की ओर से प्रतिबंधित जगह घोषित की हुई है.

सीसीटीवी फुटेज में हुई दोषी की पहचानः बता दें कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के बेसमेंट में देर रात फायरिंग होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चौक थाना पुलिस देर तक छानबीन करती रही. पुलिस द्वारा गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जिसमें सेवानिवृत फौजी रणजोध सिंह पार्किंग के खड़ी गाड़ियों के बीच रिवाल्चर हाथ में लेकर फायर करते और रिवाल्वर को कमर में छुपाते दिख रहा है. फौजी की पहचान के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 27, 2022, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.