ETV Bharat / state

Dhiraj Murder Case: 9 नामजद समेत 1000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी हत्या

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 12:54 PM IST

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग में धीरज नाम के युवक की मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद 9 नामजद समेत एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

धीरज मर्डर केस मामले में एक अजार लोगों पर मामला दर्ज
धीरज मर्डर केस मामले में एक अजार लोगों पर मामला दर्ज

पटना: राजधानी पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कदम कुआं थाना क्षेत्र से निकलने वाले एक प्रमुख छात्रावास के विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हवाई फायरिंग की जद में आने से जहानाबाद के धीरज नाम के एक युवक की मौत (Firing In Saraswati Puja Immersion) हो गई थी. इस पूरे मामले में पटना पुलिस की टीम ने पटना के गांधी मैदान थाने में 9 नामजद लोगों के साथ-साथ 1000 अज्ञात पर विसर्जन जुलूस के दौरान लॉ एन्ड आर्डर भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- Saraswati Puja Immersion: फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान, सिटी SP बोले- आरोपी बचेंगे नहीं

एक हजार अज्ञात पर मामला दर्ज: पटना पुलिस की टीम ने भोलू और सारांश नाम के छात्रों के साथ ही अन्य 7 छात्रों पर धीरज हत्याकांड मामले में नेम्ड एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ इस पूरे मामले में विसर्जन जुलूस के दौरान उत्पात मचाने वाले 1000 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया है. पूरे मामले में गांधी मैदान थाना प्रभारी और कदम कुआं थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ धीरज हत्याकांड में आरोपितों की तलाश के लिए शनिवार की रात पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते भी नजर आएंगे. हालांकि, इस छापेमारी अभियान के दौरान धीरज हत्याकांड में शामिल किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हत्या: गौरतलब हो कि पटना सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र से निकले मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्व लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के मगध महिला कॉलेज के नजदीक पहुंचते ही इस विसर्जन जुलूस में मौजूद असामाजिक तत्वों के फायरिंग की जद में धीरज नाम का युवक आ गया था. पीएमसीएच में धीरज की मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में धीरज हत्याकांड में शामिल 9 लोगों पर नेम्ड एफआईआर करने के साथ-साथ विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर उत्पात मचाने वाले और हवाई फायरिंग करने वाले कुल 1000 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी पटना के गांधी मैदान थाने में दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.