ETV Bharat / state

FIR Against Punjab CM: 'भैया' वाले बयान पर पंजाब के CM चन्नी पर FIR, पटना में मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:29 PM IST

FIR against Punjab cm channi
FIR against Punjab cm channi

बड़ी खबर.. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज (FIR against Punjab cm channi) कराया गया है. बिहार के लोगों पर विवादित बयान मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने मामला दर्ज कराया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (punjab cm controversial statement on bihari people) द्वारा पंजाब के रूपनगर में दिए गए बिहार के लोगों पर विवादित बयान मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान का विरोध कई दलों के नेताओं ने किया है. गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष सिंह (BJP Yuva Morcha Vice President Manish Singh) के नेतृत्व में दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना के कदमकुआं थाने (Kadamkuan Police Station patna ) में पंजाब के सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उनसे माफी मांगने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बोले सीएम नीतीश- 'आश्चर्य होता है कि कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'

"मुख्यमंत्री की बातों को जनता काफी ध्यान से सुनती है. लेकिन पंजाब के सीएम ने बिहार और यूपी के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया है. मैं पंजाब के सीएम को बताना चाहता हूं कि, इस देश के संविधान ने, इस देश के कानून ने हम सभी लोगों को कहीं भी रहने का, कहीं भी व्यवसाय करने का अधिकार दिया है. लेकिन उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में बिहार के लोगों का अपमान किया है जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उस अपमान के खिलाफ हमने कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. हमारी मांग है कि सीएम चन्नी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए और वो बिहार और यूपी की जनता से माफी मांगे."- मनीष सिंह,उपाध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा

पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बिहार में बवाल, JDU ने खोला मोर्चा

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रूपनगर में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और बरिंदर ढिल्लों की तरफ इशारा कर कहा कि यह समझना होगा कि असली सरदार कौन है.

'यूपी-बिहार के भैय्या'…चन्नी का बयान : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की इस बात से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जोश में आ गए और उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार (Channi up bihar bhaiya) और दिल्ली वालों को यहां राज नहीं करने देंगे और न ही पंजाब में फटकने देंगे.

चन्नी के बयान पर क्या बोले नीतीश कुमार : पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी (CM Nitish Kumar attacked Punjab CM Channi)है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को बनाने में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, सब लोग जानते हैं. कैसे कुछ लोग इस तरह का बयान देते हैं आश्चर्य होता है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के भैया (Charanjit Singh Channi Statement on Up Bihar) को पंजाब में प्रवेश नहीं करने वाले बयान पर बिहार में लगातार विरोध जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



Last Updated :Feb 17, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.