ETV Bharat / state

एयरलाइंस कंपनी के प्रबंधक के घर से 15 लाख की चोरी, गए थे शांति पाठ कराने

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:29 PM IST

Theft in Ramakrishna Nagar
रामकृष्णा नगर में चोरी

पटना के रामकृष्णा नगर (Ram Krishna Nagar) के ओशोचक में चोरों ने एक घर से 15 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. तीन चोर मेन गेट फांदकर घर में घुसे थे. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है.

पटना: एयरलाइंस कंपनी के प्रबंधक विकास कुमार के घर से चोरों ने 15 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है. विकास अपने पैतृक घर शांति पाठ कराने गए थे. घटना पटना के रामकृष्णा नगर (Ram Krishna Nagar) थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के ओशोचक इलाके की है.

यह भी पढ़ें- Patna Crime News: मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

विकास के घर में चोरी के लिए तीन चोर घुसे थे. चोरों ने मेन गेट फांदकर घर में प्रवेश किया. इसके बाद दरवाजा तोड़कर घर में रखे 50 हजार रुपये नकद और 14 लाख रुपये के गहने चुरा लिये. विकास परिवार से साथ मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरदीगंज गांव स्थित अपने पैतृक घर गए थे. घर खाली रहने के चलते चोरों को मौका मिल गया.

देखें वीडियो

सारे गहने हो गए चोरी
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. विकास कुमार ने कहा कि मैं मंगलवार को पटना लौटा हूं. सुबह 10 बजे मैं आया था. नीचे का मेन गेट लॉक था. मेन गेट के बाद भी एक गेट है उसका ताला टूटा हुआ था. इसके बाद मैं ऊपर आया.

"मैंने देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखे सोने से सारे गहने चोर ले गए. 50 हजार रुपए और एक-दो इलेक्ट्रॉनिक के सामान भी चोरी हुए हैं. पैसा और गहना एक सूटकेस में रखा था चोरों ने उसे तोड़कर सारा सामान निकाल लिया."- विकास कुमार, पीड़ित

बढ़ गईं चोरी की घटनाएं
गौरतलब है कि पटना में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. वारदात के बाद पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने का दावा करती है, लेकिन अधिकतर मामलों में न चोर पकड़ में आते हैं और न चोरी का सामान मिलता है. चोरों की नजर ऐसे घरों पर रहती है जो खाली हों. पुलिस गश्त में कमी भी चोरी की घटनाएं बढ़ने के लिए जिम्मेदार मानी जा रहीं हैं.

19 जून को अगमकुआं थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी हो गई थी. वहीं, 13 जून को फतुहा थानाक्षेत्र के गोविंदपुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पास मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में चोरी हुई थी. चोरों ने थाने से महज 20 गज दूर स्थित दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में दिखा भीड़तंत्र का क्रूर चेहरा, खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.