ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, पिता-पुत्र घायल

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:47 AM IST

जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. वहीं इस घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

father and son injured over ground dispute
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

पटना: जिले में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने बाप-बेटे को बन्दूक की बट से घायल कर दिया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


12 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद
जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापार गांव निवासी कमलेश शर्मा और अमहरा निवासी संजीत कुमार सिंह के बीच 12 कट्ठा जमीन को लेकर बीते कई सालों से लड़ाई चली आ रही है. वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस जमीन पर जबर्दस्ती दूसरे के हिस्से को जोतते हुए खेती करना चाह रहे हैं.


बंदूक के बट से किया घायल
इस घटना में घायल कमलेश शर्मा और उनके पुत्र अमित कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को अपने हिस्से के खेत जोतने से मना करने पर संजीत कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उनके घर पर चढ़कर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इसके साथ ही बंदूक के बट से दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं पीड़ित ने थाने पहुंचकर संजीत कुमार पत्नी रानी देवी, पुत्र विपुल कुमार को नामजद करते हुऐ मामला दर्ज कराया. फिलहाल घायल पिता-पुत्र का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.


जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही घायल पक्ष की ओर से लिखित आवेदन आया है, जिसके बाद पुलिस आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.