ETV Bharat / state

गरिमा मलिक के फेयरवेल में भावुक हुए पुलिसकर्मी, नए SSP का किया गया स्वागत

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:13 PM IST

विदाई और स्वागत समारोह में पटना पुलिस महकमे के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर देकर की गई.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

पटना: राजधानी के नवीन पुलिस केंद्र में पटना के 58वें एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले उपेंद्र कुमार शर्मा के स्वागत और पटना की पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक का विदाई सम्मान समारोह मनाया गया. इस मौके पर पटना की पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक और नए एसएसपी को ग्राउंड में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सलामी दी. गरिमा मलिक के विदाई सम्मान समारोह के दौरान ग्राउंड परिसर में मौजूद कई पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम दिखाई दी.

वहीं इस दौरान पटना की पूर्व एसएसपी एवं वर्तमान डीआईजी गरिमा मलिक ने नवीन पुलिस केंद्र के ग्राउंड में मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने उनके कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया. पटना के नए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मौजूद सभी पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कई बातें कहीं.

क्या बोलीं गरिमा मलिक और उपेंद्र कुमार शर्मा

नए एससपी का सपोर्ट करेंगे पुलिसकर्मी- गरिमा मलिक
गरिमा मलिक ने इस विदाई समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस एक परिवार होती है. इस दौरान वो टीम लीडर की तरह अपनी टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करती रहीं हैं. उनके कार्यकाल में उनकी टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हर केस में उनका काफी सपोर्ट किया. इस दौरान गरिमा मलिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए एसएसपी को भी इसी तरह पटना पुलिस की टीम सपोर्ट करती रहेगी.

सम्मानित किए गए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा
सम्मानित किए गए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा

कोताही मंजूर नहीं- उपेंद्र कुमार शर्मा
पटना के 58वें एसएसपी के रूप में 2 जनवरी को पदभार संभालने वाले उपेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हर एसएसपी का विदाई समारोह पटना पुलिस लाइन में फॉर्मल तरीके से मनाया जाता है और इसी तरह नए एसएसपी का स्वागत समारोह भी मनाया जाता है. पुलिस कप्तान के रूप में उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वो बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे. केस में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि केस में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहार पुलिस
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • पटना की आम जनता को संदेश देते हुए एसएसपी ने कहा है कि पुलिस बेहतर ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगी. सभी मामलों को बेहतर ढंग से अनुसंधान करें, यह पुलिस की कोशिश रहेगी. उन्होंने कहा कि कोई निर्दोष जेल न जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह कर्तव्यबद्ध रहेगा.
    कार्यक्रम में मौजूद पटना पुलिस प्रशासन
    कार्यक्रम में मौजूद पटना पुलिस प्रशासन
Intro:58 वे पटना एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले उपेंद्र शर्मा और पटना की पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक का विदाई सम्मान समारोह पटना के नवीन पुलिस केंद्र मैं मनाया गया इस मौके पर पटना के पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक और ने एसएसपी को ग्राउंड में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सलामी दी इस विदाई सम्मान समारोह के दौरान ग्राउंड परिसर में मौजूद कई पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम देखी गई.


Body:वहीं इस दौरान पटना की पूर्व एसएसपी वर्तमान डीआईजी गरिमा मलिक ने नवीन पुलिस केंद्र के ग्राउंड में मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए धन्यवाद दिया तो वहीं इस मौके पर पटना के नए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने नवीन पुलिस केंद्र ग्राउंड में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कई बातें कहीं.


Conclusion:वही पटना की पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक ने इस विदाई समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटना एसएसपी के रूप में 1 वह पटना में रहे और इस दौरान वह टीम लीडर की तरह अपनी टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करते रही और उनके कार्यकाल में उनके टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हर केस में उनका काफी सपोर्ट किया है इस दौरान गरिमा मलिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए एसएसपी को भी इसी तरह पटना पुलिस की टीम सपोर्ट करती रहेगी


वहीं पटना के 58 वे एसएसपी के रूप में 2 जनवरी को पदभार संभालने वाले उपेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हर एसएसपी का विदाई समारोह पटना पुलिस लाइन में फॉर्मल तरीके से मनाया जाता है और इसी तरह नए एसएसपी का स्वागत समारोह भी मनाया जाता है और पुलिस कप्तान के रूप में उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है वह उसे बेहतर ढंग से निर्वाह करेंगे और केस में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा है कि केस में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पटना की आम जनता को संदेश देते हुए एसएसपी ने कहा है कि पुलिस बेहतर ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगी और हरकेश को बेहतर ढंग से अनुसंधान करके पुलिस की यह कोशिश होगी कि कोई भी निर्दोष जेल ना जाए....।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.