ETV Bharat / state

पटना: दानापुर रेलमंडल के DMR की हुई भव्य विदाई, कार्यकाल में हुए कार्यों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 2:12 PM IST

पटना

डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जब वो खगौल पहुंचे तो दानापुर रेल मंडल उनके लिए एक चुनौती की तरह था. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इस रेल मंडल में कई सुधारात्मक बदलाव किये.

पटना: खगौल के छोटी बदलपुरा स्थित मंथन कला परिषद के कार्यालय में दानापुर रेलमंडल डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर की विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मंथन कला परिषद के महासचिव और वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने डीआरएम को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.

डीआरएम के कार्यकाल पर चर्चा
आयोजन में दानापुर मंडल में डीआरएम के कार्यकाल में हुए कार्यों पर चर्चा की गई. अपने कार्यकाल में दानापुर स्टेशन परिसर में महान खगोलशास्त्री आर्यभट्ट की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए उनकी खूब प्रशंसा हुई. विदाई समाहरोह में उनके कलाकारों ने उनके लिए गीत भी गाए.

पटना
डीआरएम को किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ेंः JNU मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, कहा- अपने ट्वीट के लिए माफी मांगें सुशील मोदी

'जीवन में बदलाव जरूरी'
इस दौरान अपने संबोधन में डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि उनका एक ही सिद्धांत है कि जीवन मे हर दिन बदलाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत के साथ जब वो खगौल पहुंचे तो दानापुर रेल मंडल उनके लिए एक चुनौती की तरह था. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इस रेल मंडल में कई सुधारात्मक बदलाव किये.

डीआरएम का विदाई समारोह

'नए मिशन पर लग जाएंगे'
रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि न सिर्फ दानापुर स्टेशन बल्कि पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर कई तरह के बदलाव किए गए. उन्होंने कहा कि आगे भी जहां जाएंगे एक नए मिशन पर लग जाएंगे. यहां के लोगों और मीडियाकर्मियों ने भी मुझे बहुत सहयोग किया है.

Intro:खगौल के छोटी बदलपुरा स्थित मंथन कला परिषद के कार्यालय में दानापुर रेलमंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)रंजन प्रकाश ठाकुर के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डीआरएम दानापुर को मंथन कला परिषद के महासचिव और वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया । इस आयोजन में डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के द्वारा दानापुर मंडल में किए गए सराहनीय कार्यों की चर्चा की गई ,साथ ही दानापुर स्टेशन परिसर में महान खगोलशास्त्री आर्यभट्ट की प्रतिमा स्थापित किये जाने पर उनकी प्रशंसा की गई तथा दानापुर रेल मंडल में इनके कार्यकाल के दौरान किए गए कई चुनौतीपूर्ण सुधारात्मक तकनीकी सराहनीय कार्यों और विकास के अनेक कार्यों के लिए सराहना की गई।Body:इस दौरान अपने संबोधन में रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि उनका एक ही सिद्धांत है कि जीवन मे हर दिन बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत के साथ जब वो खगौल पहुंचे तो दानापुर स्टेशन उनके लिए एक चुनौती की तरह था और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए दानापुर रेल मंडल में कई सुधारात्मक बदलाव किये। उन्होंने बताया कि न सिर्फ दानापुर स्टेशन बल्कि पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर कई तरह के बदलाव किए गए। मसलन प्लेटफॉर्म के निर्माण स लेकर स्वकच्छता और यात्री सुविधा के सभी आयामो को स्टेशनों से जोड़ा गया ताकि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री हर सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि आगे भी वो जहां जाएंगे अपने काम को एक मिशन की तरह पूरा करेंगें। अपने विदाई और सम्मान के लिए उन्होंने मंथन कला परिषद को भी धन्यवाद दिया और कहा कि कला के क्षेत्र में अपने नाटकों कर माध्यम से जो काम मंथन कला परिषद कर रहा है वो काबिलेतारीफ है।Conclusion:मंथन कला परिषद के साथ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के कुछ पत्रकारों ने भी डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर को सम्मानित किया। पत्रकार अमरजीत और राजू राज ने डीआरएम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और दानापुर रेल मंडल को बेहतर बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। डीआरएम ने भी जाते जाते सभी को बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। खासतौर पर मीडिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि मीडिया ने उनके कार्यकाल में उनका बहुत साथ दिया है।
बाईट - रंजन प्रकाश ठाकुर - डीआरएम - दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.