ETV Bharat / state

T20 World Cup: IND vs ENG दूसरा सेमीफाइनल आज, मैच से पहले सुनिए एक्सपर्ट की राय

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:25 AM IST

एडिलेड में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच (india vs england t20 world cup semifinal match) में भारत और इंग्लैंड की टीम फाइनल में जगह बनाने को लेकर आमने-सामने होगी. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में भी खासा उत्साह है. साथ ही साथ क्रिकेट एक्सपर्ट भी खिलाड़ियों के चयन को लेकर अपनी राय दे रहे हैं.

भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल
भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल

पटना: गुरुवार को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड (india vs england t20 world cup semifinal match) से होने वाला है. यह मुकाबला एडिलेड के मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं एक्सपर्ट भी इस मुकाबले में भारतीय टीम को फेवरेट बता रही है. यदि भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो फाइनल में एक बार फिर से भारत पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा. इससे पहले भारतीय टीम 2007 में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर विश्व चैंपियन बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : T20 World Cup सेमीफाइनल मैच में टॉस की भूमिका अहम, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में

क्या है एक्सपर्ट की राय: सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले अंडर-19 टीम के पूर्व खिलाड़ी तरुण कुमार ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि भारत-इंग्लेंड के बीच होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है. उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वहीं भारतीय गेंदबाजी भी विरोधी टीम को शुरुआती झटके देने में सफल रही है. बल्लेबाजी में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी शानदार लय में है. उनका मानना है कि यदि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के दो खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स को जल्दी आउट कर देते हैं. तब भारतीय टीम के जीतने के आसार अधिक होंगे.


पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को होगा फायदा: पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट तरुण कुमार का कहना है कि एडिलेड के पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ड्यू फैक्टर के कारण आसानी से रन बना सकती है. ड्यू फैक्टर के कारण गेंद स्पिन और स्विंग नहीं होती है. भारतीय स्पिन गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि यजुवेंद्र चहल को टीम में जगह दी जानी चाहिए. लेकिन रविचंद्रन अश्विन के टीम में होने से लोअर ऑर्डर बैटिंग में मजबूती मिलती है.

पंत को मिलनी चाहिए टीम में जगह: भारतीय विकेटकीपर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहिए. ऋषभ पंत युवा खिलाड़ी है साथ ही साथ बाएं हाथ से बड़े शॉट खेलकर विपक्षी टीम की गेंदबाजी रणनीति को बिगाड़ सकते हैं. तरुण कुमार ने कहा कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की तरह वह भी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.