ETV Bharat / state

पटनाः कार्यपालक अभियंता घूस लेते धराया, बाथरूम में लाखों के नोट जलाने की कोशिश

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:27 PM IST

ठेकेदार कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर घूस की रकम लेकर पहुंचा. जैसे ही ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता को घूस की रकम थमाई तभी मौके पर मौजूद निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

पटना

पटना: पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को 16 लाख रुपए घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कटिहार पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने 83 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदार से 83 लाख रुपए बतौर घूस की मांग की थी. कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार से घूस की पहली किस्त अपने पटना स्थित आवास पर पहुंचाने की डिमांड की थी. वहीं पटना स्थित आवास पर निगरानी की टीम को देखकर कार्यपालक अभियंता ने घर में रखे लाखों रुपए जलाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ेंः 75 MLC में से अभी 55 को मिलेगा घर, 20 को करना पड़ेगा इंतजार

पैसे जलाने की कोशिश
जैसे ही निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर पहुंची. टीम को कार्यपालक अभियंता के आवास के पीछे धुंआ निकलता दिखा. आनन-फानन में निगरानी की टीम ने जलते हुए नोटों की गड्डियों को बचाने का प्रयास किया. हालांकि जलाने के दौरान लाखों रुपए जलकर नष्ट हो गए. कार्यपालक अभियंता ने नोटों की गड्डी अपने बाथरूम में जलाने का प्रयास किया था. जले हुए नोटों को भी निगरानी की टीम अपने साथ सबूत के तौर पर ले गई है.

पटना
इंजीनियर घर से मिले जले हुए नोट

घर पर घूस ले रहा था अभियंता
सोमवार को ठेकेदार कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर घूस की रकम लेकर पहुंचा. जैसे ही ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता को घूस की रकम थमाई तभी मौके पर मौजूद निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम को कार्यपालक अभियंता ने पहले तो अपना रूप दिखाने की कोशिश लेकिन निगरानी की टीम के सामने कार्यपालक अभियंता की एक नहीं चली.

कार्यपालक अभियंता घूस लेते गिरफ्तार

दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता के पटना सहित कटिहार दफ्तर और अन्य जिलों में भी स्थित आवासों पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की है. अन्य जिलों में चल रहे छापेमारी के दौरान अभियंता के पास करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति होने की बात सामने आई है. वहीं, इंजीनियर ने कहा कि ठेकेदार उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है. इंजीनियर का नाम अरविंद कुमार बताया जा रहा है.

Intro:पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को 16 लाख रूपए घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि कटिहार पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने 83 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदार से 83 लाख रुपए बतौर घूस की मांग की थी कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार से घूस की पहली किस्त अपने पटना स्थित आवास पर पहुंचाने की डिमांड की थी, वहीं पटना स्थित आवास पर पहुंच निगरानी की टीम को देखकर कार्यपालक अभियंता ने घर मेरा के लाखों रुपए जलाने की कोशिश की जैसे ही निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर पहुंची निगरानी की टीम को कार्यपालक अभियंता के आवास के पीछे धुआ निकलता दिखा आनन-फानन में निगरानी की टीम ने जलते हुए नोटों की गड्डीयो को बचाने का प्रयास किया हालांकि जलाने के दौरान लाखों रुपए जलकर नष्ट हो गए कार्यपालक अभियंता ने नोटों की गड्डी अपने बाथरूम में जलाने का प्रयास किया था जले हुए नोटों को भी निगरानी की टीम अपने साथ सबूत के तौर पर ले गई है...


Body:और सोमवार को ठेकेदार कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर घूस की रकम लेकर पहुंच गया जैसे ही ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता को घूस की रकम थमाई तभी मौके पर मौजूद निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया हाला की निगरानी की टीम को घूसखोर कार्यपालक अभियंता ने पहले तो अपना रूप दिखाया लेकिन निगरानी की टीम के सामने कार्यपालक अभियंता की एक न चल पाई


Conclusion:मिली जानकारी के अनुसार घूसखोर कार्यपालक अभियंता के पटना सहित कटिहार दफ्तर और अन्य जिलों में भी स्थित आवासों पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की है वही संभावना जताया जा रहा है कि अन्य जिलों में चल रहे छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए अवैध संपत्ति भी घूसखोर कार्यपालक अभियंता ने बना रखी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.