ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से STF जवान की मौत, लोगों ने बाईपास किया जाम

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 8:16 AM IST

अभय कुमार पटना के गोलघर के समीप स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत थे. इस घटना के बाद से पूरे एसटीएफ महकमे में उदासी छाई हुई है.

सड़क दुर्घटना

पटना: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एसटीएफ जवान को टक्कर मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से धायल जवान को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पूरी घटना
दरअसल, गया के रहने वाले एसटीएफ जवान अभय कुमार मंगलवार रात अपने मित्र से मिलकर बुलेट से अपने घर लौट रहे थे. तभी बाईपास पर बेहद तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान अभय बाइक सहित गाड़ी के नीचे फंस गया और कुछ दूरी तक सड़क पर घसीटता चला गया. इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना में एसटीएफ की मौत

पुलिस-स्थानीय लोगों में झड़प
घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने बाईपास जाम कर दिया. साथ ही लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलना पड़ा. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस से लोगों की झड़प हो गई.

STF महकमे में उदासी
बता दें कि मृत अभय कुमार पटना के गोलघर के समीप स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत थे. इस घटना के बाद से पूरे एसटीएफ महकमे में उदासी छाई हुई है.

Intro:पटना के बाईपास में देर रात सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत का शिकार हुआ एसटीएफ का एसआई हुई मौत , घटना का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान अभय कुमार के तौर पर हुई है , जो गोलघर के समीप स्थित स्पेशल टास्क फोर्स के दफ्तर जिसे एकता भवन में कार्यरत थे...

मूल रूप से गया के रहने वाले अभय कुमार पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में अपने परिवार के साथ में रहते थे , मंगलवार की रात बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक मित्र से मिलकर अपने घर लौट रहे थे, तभी  बायपास पर बेहद तेज गति से आ रहे हाइवा ने उनकी टक्कर मार दी , टक्कर के दौरान अभय बाइक सहित हाइवा के इंजन में फस गए और टक्कर के बाद बदहवाश ड्राइवर उन्हें कई मीटर तक सड़क पर घसीटता हुए ले गया , जिस कारण हादसे में अभय गंभीर रूप से घायल हो गए , घायल एसटीएफ जवान अभय को स्थानीय लोगो ने हाइवा से निकालकर पास के फोर्ड हॉस्पिटल हॉस्पिटल पहुचाया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ... अभय की मौत की खबर मिलते हो कोहराम मच गया ...रोते बिलखते परिजन हॉस्पिटल पहुच गए।



Body:वही, घटना के बाद से आक्रोशित लोगो ने बायपास जाम कर दिया.... आक्रोशित लोगो ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा हालांकि बल प्रयोग के बाद आक्रोशित लोग काफी आक्रोश में आ गए , आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिसबल को खदेड़ दिया और घटना कारित करने वाली हाइवा को आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले कर दिया, वही इस घटना से बायपास देर रात तक जाम रहा ।।Conclusion:दिवंगत अभय रामकृष्ण नगर थानां क्षेत्र में अपना घर बनाकर परिवार के साथ रहते थे , घटना के वक्त वो अपने एक मित्र से मिलकर अपने घर लौट रहे थे , अभय अपने पीछे 2 बच्चो और पत्नी को छोड़ गए है .....सुबह अभय कुमार की असमय मौत की खबर से पूरा एसटीएफ महक़में में उदासी छा गई है .... बेहद मिलनसार स्वभाव के अभय अपने यूनिट और सहकर्मियों के बीच बेहद लोकप्रिय थे....।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.