ETV Bharat / state

RCP सिंह के पटना पहुंचने से JDU की महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह, राजधानी में जश्न का माहौल

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:51 PM IST

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh)  के पटना (Patna) पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में जदयू की महिला कार्यकर्ता भी उनके स्वागत के लिए विभिन्न जिलों से पटना पहुंचीं हैं.

RCP Singh reached Patna
RCP Singh reached Patna

पटना: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के पटना आगमन को लेकर बड़ी संख्या में जदयू की महिला कार्यकर्ता (JDU Women Workers) भी पटना पहुंची हैं. विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहली बार हमारे नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना आये हैं इसलिए सभी उनके स्वागत के लिए पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें- पटना पहुंचकर बोले RCP सिंह- 'कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब अपने हैं'

केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्व जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर भी जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. आरसीपी के आगमन से जदयू (JDU) में जश्न का माहौल है.

देखें वीडियो

हमलोग काफी खुश हैं और आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए यहां पहुंचे हैं. जदयू संगठन की महिलाओं में काफी उत्साह है और उत्साहित महिला कार्यकर्ता पटना तक आयी हैं. निश्चित तौर पर प्रदेश में एनडीए की सरकार है और हमारे मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उनके राज में जिस तरह से महिलाएं आगे बढ़ी हैं उससे सभी और उत्साहित हैं.- श्वेता विश्वास, जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

17 और 18 अगस्त को आरसीपी सिंह पटना, नालंदा एवं शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे. 17 को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैंड रोड, पटना स्थित आवास से प्रस्थान कर पटना जिला के कुम्हरार, टेंट सिटी बाईपास, फतुहा ब्रिज, मछरियावां एवं दनियावां तथा नालंदा जिला के सिगरियावां, डियावां, हिलसा, मीना बाजार, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, साइडपर, राजगीर, सिलाव, नालंदा मोड़, धरहरा, नानंद, पावापुरी मोड़, चोरसुआ, सकरौल, महमदपुर होते हुए अपने गांव मुस्तफापुर जाएंगे.

18 को आरसीपी सिंह सुबह 9:30 बजे मुस्तफापुर से प्रस्थान कर कारगिल चौक, बड़ी दरगाह, बाबा मणिराम, रांची रोड, भरावपर, अस्पताल चौक, मोगलकुआं, सोहसराय, पचासा मोड़, रेलवे क्रॉसिंग बलवापर, भदवा, ईतासंग, गैबी, मिर्जापुर, रहुई, हवनपुरा मोड़ (भंडारी के पास), निजाय, बेलछी (जिला पटना), बिंद, सरमेरा, बरबीघा (जिला शेखपुरा), अस्थावां होते हुए वापस मुस्तफापुर लौटेंगे.

कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उसी उत्साह को देखकर मैं सबको पटना लेकर आया हूं. आज हमलोग आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए यहां आए हैं. आरसीपी सिंह जी को केंद्रीय मंत्री बनने से बिहार को भी फायदा होगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी. हमलोग उनका दिल से स्वागत करने मोतिहारी से पटना आये हैं.- साकेत सिंह, प्रदेश सचिव, जदयू

बता दें कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) को केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में इस्पात मंत्री बनाया गया है. वे नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. साल 1998 से ही वे सीएम से जुड़े हुए हैं. पहले कुशल प्रशासनिक अधिकारी के बाद अब वे कुशल राजनीतिज्ञ भी अब बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें- JDU पोस्टर विवाद: पार्टी मुख्यालय के बाहर RCP सिंह का Poster हटा...प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें- नीतीश के बड़े कद के नीचे फूट नहीं पा रही JDU की बेल, ये गुटबाजी है या कुछ और?

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.