ETV Bharat / state

इस धनतेरस पटना में इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तनों की हो रही जमकर खरीदारी, 80 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 5:09 PM IST

बिहार के पटना में धनतेरस को लेकर ज्वेलर्स, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सहित अन्य प्रतिष्ठानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन की दुकान मिलाकर कुल 80 करोड़ का कारोबार होगा. पढ़िए पूरी खबर..

shopping on Dhanteras in patna
shopping on Dhanteras in patna

पटना: धनतेरस (Dhanteras 2021) को लेकर राजधानी (Patna) के चौक चौराहों से लेकर सड़कों पर लोग खरीदारी (Shopping On Dhanteras In Patna) कर रहे हैं. आज के दिन कुछ न कुछ लोग जरूर खरीदते हैं. ऐसे में तरह-तरह के फूल- पत्ती, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और इलेक्ट्रॉनिक्स बर्तन की दुकान सजी पड़ी हुई हैं. धनतेरस के दिन लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार कुछ ना कुछ खरीदारी जरूर करते हैं.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2021 Special: इन राशियों पर मेहरबान होंगे धनवंतरि.. धनतेरस पर होगी धनवर्षा

धनतेरस में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और बर्तनों की भी जमकर बिक्री हो रही है. ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल कारोबार बेहतर होगा. पिछले साल कोरोनावायरस के कारण बाजार में इतनी रौनक नहीं थी. लेकिन इस बार बाजार सजे हुए हैं. व्यापारी, ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुसार नए नए तरह के डिजाइन के बर्तन और तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से अपनी दुकानों को सजाए हुए हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- धनतेरस से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम, राजधानी पटना में 200 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

पिछले साल की तुलना में इस साल देखा जाए तो इलेक्ट्रॉनिक की मांग काफी बढ़ी है. लगभग 10 से 20 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड बढ़ी है. बहुत से लोगों ने पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बुकिंग करा ली थी, ताकि उन्हें धनतेरस के दिन परेशानी ना हो और इसकी डिलीवरी उनको धनतेरस के दिन मिल सके.

यह भी पढ़ें- पटना: दीपावली पर मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग, कुम्हारों को मुनाफे की जगी आस

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, बर्तन की दुकान, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सभी कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ उपहार के स्वरुप में दे रही है. जिसका नतीजा है कि ग्राहक भी बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी पटना में इस बार 50 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार होने की संभावना है. वहीं 20 से 30 करोड़ का बर्तन का बाजार होने की संभावना व्यापारियों ने जताई है.

ठंड का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सामानों में गीजर, हॉट जग के साथ ही टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जमकर बिक रहे हैं. बर्तन के व्यापारियों का कहना है कि इस बार बर्तन की खरीदारी करने वाले ग्राहक छोटे-मोटे बर्तन की खरीदारी करेंगे, क्योंकि स्टील से लेकर के अन्य धातुओं के बर्तन के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

दाम अधिक होने की वजह से दुकानदारों के धंधे प्रभावित होने का आसार हैं. बर्तन व्यापारियों ने कस्टमर की डिमांड के अनुसार तरह-तरह के बर्तन अपने दुकान में सजा रखे हैं लेकिन मांग काफी कम है. धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन लगातार बढ़ रहे रेट ने ग्राहकों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. आलम यह है कि धनतेरस में बर्तन विक्रेता ग्राहक के लिए तरस रहे हैं.

आदित्य विजन के डायरेक्टर निशांत प्रभाकर ने बताया कि ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं. ग्राहक झुंड में इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी पर हर एक ग्राहक को कैशबैक के साथ-साथ निश्चित उपहार दिया जा रहा है.

"ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. ईएमआई की सुविधा भी दी गई है. जीरो डाउनपेमेंट पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम उपलब्ध कराया जा रहा है. इन ऑफरों के कारण लोगों की भीड़ उमड़ रही है."-निशांत प्रभाकर, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक

वहीं दूसरे इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मैनेजर मुन्ना कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए लोग गीजर, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर, एसी, फ्रीज, टीवी जमकर खरीद रहे हैं. शोरूम में 18000 से लेकर डेढ़ लाख तक की टीवी मौजूद है.

न्यू पटना मार्केट के बर्तन व्यवसायी एसके अग्रवाल ने बताया कि हाल के दिनों में तांबे से लेकर पीतल कांसे यानी कि तमाम धातुओं के बर्तनों के दाम में उछाल हुआ है, जिस कारण से धनतेरस में लोग छोटे-छोटे बर्तन की खरीदारी ही ज्यादा कर रहे हैं.

"धनतेरस के दिन अधिकांश लोग बर्तन की खरीदारी करते हैं. खासकर के पीतल के दीये, सुप और पीपल के गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की भी मांग काफी होती है. दाम बढ़ने के कारण बिजनेस पर इसका असर पड़ रहा है. बर्तन के दामों में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई है, उसके कारण से कस्टमर भी कम आ रहे हैं."- एसके अग्रवाल,बर्तन व्यवसायी

धनतेरस पर ग्राहकों का कहना है कि आज के दिन कुछ न कुछ खरीदना जरूरी है. ग्राहक स्नेहा धनतेरस के दिन टीवी खरीदने का मूड बनाकर इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में पहुंची.

"धनतेरस के दिन कुछ ना कुछ खरीदारी की जाती है. लेकिन अपने जरूरत के हिसाब से लोग खरीदारी करते हैं और मैंने पहले से ही प्लानिंग की थी कि धनतेरस के दिन टीवी लूंगी. वहीं खरीदने के लिए आई हूं."- स्नेहा,ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.