ETV Bharat / state

मुंगेर सीट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, CEO ने कहा-आयोग कर रहा है सख्त निगरानी

author img

By

Published : Apr 29, 2019, 5:11 PM IST

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कई जिला बदर अपराधी तत्वों के प्रवेश करने की सूचना मिलने के बाद आयोग सख्त निगरानी कर रहा है.

एचआर श्रीनिवास

पटना: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे ज्यादा चुनाव आयोग की नजर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र पर बनी हुई है. मुंगेर लोकसभा सीट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग की नजर बनी हुई है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कई जिला बदर अपराधी तत्वों के प्रवेश करने की सूचना मिलने के बाद आयोग सख्त निगरानी कर रहा है.

एचआर श्रीनिवास ने बताया कि जिला बदर अपराधिक तत्वों की सूचना पर आयोग ने लखीसराय और पटना के आला अफसरों से बात की है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई असामाजिक तत्व प्रशासन को भटकाने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास

हाई प्रोफाइल सीट है मुंगेर
गौरतलब है कि मुंगेर लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल बना हुआ है. इस सीट से सत्ता पक्ष के राजीव रंजन सिंह जेडीयू से उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस की टिकट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार हैं. दोनों उम्मीदवारों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बनी हुई है. दोनों उम्मीदवार किसी भी हद तक जा कर यह सीट जीतना चाहते हैं

Intro:चौथे चरण में सबसे जरा चुनाव की नजर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र पर बनी हुई है। मुंगेर लोकसभा सीट के कुरुक्षेत्र हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग की नजर बनी हुई है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कई जिला बदर अपराधी तत्वों के प्रवेश करने की सूचना मिलने के बाद आयोग सख्त निगरानी कर रहा है।


Body:श्रीनिवास ने बताया कि जिला बदर अपराधिक तत्वों की सूचना पर आयोग लखीसराय और पटना के आला अफसरों से बात की है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई असामाजिक तत्व प्रशासन को भटकाने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।


Conclusion:गौरतलब है कि मुंगेर लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल बना हुआ है । इस सीट से सत्ता पक्ष के राजीव रंजन सिंह जेडीयू से उम्मीदवार हैं । तो वहीं कांग्रेस की टिकट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार है। दोनों उम्मीदवारों के लिए या सीट नाक की लड़ाई बनी हुई है । और किसी भी हद तक जा कर यह सीट जीतना चाहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.