ETV Bharat / state

राज्यसभा की 5 सीटों के लिए बिहार में सियासत तेज, 55 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 10:02 PM IST

आगामी महीनों में राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही है. जिसमें बिहार की 5 सीटें शामिल हैं. इन सीटों को लेकर सियासत जारी है. जेडीयू और आरजेडी इन सीटों को अपने खेमे में लेने की तैयारी में है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

पटना/नई दिल्ली: अप्रैल और मई महीने में राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही है. 26 मार्च को इन सीटों पर चुनाव भी होने हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 राज्यों में 55 सीटें खाली हो रही है. इसमें बिहार की भी 5 सीट शामिल हैं.

विधानसभा में सदस्यों की संख्या की मदद से जेडीयू अपनी दो सीट आसानी से बचा लेगी. वहीं, बीजेपी की बात करें तो बीजेपी की एक सीट उनके खाते में है. आरजेडी को विधानसभा उपचुनाव में विधायकों की संख्या बढ़ने के कारण 2 सीटें उनकी के खाते में जाती दिख रही है. अगर ऐसे में आरजेडी को एक सीट की मदद चाहिए हो तो पार्टी कांग्रेस से एक सीट ले सकती है. वजह यह है कि आरजेडी की मदद से ही पिछली बार कांग्रेस को राज्यसभा में एक सीट मिली थी. साथ ही कांग्रेस और आरजेडी में महागठबंधन में भी अहम सहयोगी है.

patna
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

जीतने के लिए इतने विधायक की जरूरत
बिहार विधानसभा में 243 सदस्यों की सीट है. जिसमें आरजेडी के पास 81, जेडीयू 69, बीजेपी 54 सदस्य हैं. नियमानुसार राज्यसभा में जाने के लिए हरेक सदस्य को 41 विधायकों की जरूरत होगी.

55 सीटों की अधिसूचना जारी
खाली हो रहीं राज्यसभा की 55 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई. 26 मार्च को चुनाव होंगे. उसी दिन मतगणना भी होगी. बता दें कि 17 राज्यों से 48 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को, दो राज्यों से पांच राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल और झारखंड से दो सदस्यों का कार्यकाल तीन मई को समाप्त हो रहा है.

patna
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

इन राज्यों में सीट हो रही है खाली
जिन सीटों पर मतदान कराए जाएंगे, उनमें महाराष्ट्र से सात सीट, बिहार से पांच, उड़ीसा में चार, तमिलनाडु में छह, पश्चिम बंगाल में पांच, आंध्र प्रदेश में चार, तेलंगाना में दो, असम में तीन, छतीसगढ़ में दो, गुजरात मे चार, हिमाचल प्रदेश में एक, झारखण्ड में दो, मध्यप्रदेश में तीन, मणिपुर में एक, राजस्थान में तीन और मेधली में एक सीट पर मतदान कराए जाएंगे.

26 मार्च को है चुनाव
चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च तय की गई है. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. मतदान 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और शाम पांच बजे मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें:- मनोज झा की PM से अपील, उपद्रवियों पर करें कार्रवाई

इन सांसदों की सीट खाली हो रही है.

हरिवंश नारायण सिंह (जदयू)- 9 अप्रैल 2020

रामनाथ ठाकुर (जदयू)- 9 अप्रैल 2020

कहकशां परवीन (जदयू)- 9 अप्रैल 2020

आर के सिन्हा (बीजेपी)- 9 अप्रैल 2020

सीपी ठाकुर (बीजेपी)- 9 अप्रैल 2020

123 सदस्यों की होती है आवश्यकता
फिलहाल भाजपानीत राजग और अन्य मित्रदलों की सदस्य संख्या राज्यसभा में 106 और अकेली भाजपा की संख्या 82 है, जबकि 425 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 सदस्यों की आवश्यकता होती है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.