ETV Bharat / state

नियुक्ति के लिए 10 साल से सचिवालय का चक्कर काट रही है शिक्षिका, विभाग नहीं ले रहा सुध

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 8:45 PM IST

2009 में रीना कुमारी के मुखिया से मामूली विवाद पर मामला कोर्ट में चला गया था. जिसके बाद वह हाई कोर्ट तक गई. वहां से उन्हें आदेश भी प्राप्त है पर नियुक्ति के नाम पर शिक्षा विभाग सुध नहीं ले रहा है.

शिक्षिका की नहीं हो रही नियुक्ति

पटना: एक शिक्षिका अपनी नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रही है. कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड के खुरियाल पंचायत के स्कूल में 2009 में ही रीना कुमारी की नियुक्ति होनी थी. लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है. अपनी नियुक्ति के लिए रीना कुमारी सालों से सचिवालय से लेकर शिक्षा विभाग तक के चक्कर लगा चुकी हैं. वह कई बार शिक्षा मंत्री से भी मिल चुकी हैं. लेकिन फिर भी वह अपनी नियुक्ति से वंचित हैं.

क्या है मामला
2008 में खुरियाल पंचायत में स्कूल के लिए आई मेधा सूची में पिंकी कुमारी को प्रथम वरीयता मिली थी. लेकिन 2009 में उन्होंने त्यागपत्र दे दिया. अब उनकी जगह रीना कुमारी की पोस्टिंग होनी थी. बाद में वहां के स्थानीय मुखिया से रीना की नोकझोंक हो गई. जिसके कारण स्कूल में आज तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है. वह अपने दिव्यांग पति के साथ दर-दर भटक रही हैं.

सालों से नहीं हो रही रीना कुमारी की नियुक्ति अटकी

सीट खाली होने के बावजूद नियुक्ति नहीं
रीना कुमारी के पति आसित प्रसाद ने बताया कि 2009 में उन्हें पता चला कि खुरियाल पंचायत में स्कूल में एक पद खाली है. जिस पर रीना कुमारी ने अपनी नियुक्ति की सिफारिश की थी. लेकिन उन लोगों को बताया गया कि विद्यालय में कोई सीट खाली नहीं है. इसके बाद उन लोगों ने जांच कराई तो डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने बताया कि स्कूल में सीट तो खाली है और रीना कुमारी के नियुक्ति का आदेश भी जारी किया गया. इसके बावजूद भी स्कूल में उनकी नियुक्ति नहीं हुई.

appointment of teachers in bihar
नियुक्ति के लिए विभाग से जारी पत्र

कर्मचारी पंकज कुमार पर लगाया आरोप
रीना कुमारी के पति ने यह भी कहा कि शिक्षा मंत्री से मिले 2 महीने हो गए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने उन लोगों को उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई का निर्देश भी दिया था. लेकिन डायरेक्टर के पास उनका कागज नहीं पहुंच पा रहा है, यह बोलते हुए विभाग ने काम को टाल दिया. दंपती ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी पंकज कुमार की टेबल से कागज आगे नहीं बढ़ पा रहा है और बार-बार वहां से उनका कागज गुम हो जा रहा है.

appointment of teachers in bihar
शिक्षिका की ओर से दिया गया आवेदन

अधिकारियों के मनमाने रवैये की छप चुकीं हैं खबरें
शिक्षिका रीना कुमारी ने बताया कि वह अपने दिव्यांग पति और 5 बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उनके बच्चे ठेले पर और दुकानों में काम कर किसी तरह घर चला रहे हैं. कई बार अखबारों में भी अधिकारियों के मनमाने रवैये पर खबरें चल चुकी है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि 2009 में मुखिया से मामूली विवाद के बाद मामला कोर्ट में चला गया था. जिसके बाद वह हाई कोर्ट तक गई. वहां से उन्हें आदेश भी प्राप्त है पर नियुक्ति के नाम पर विभाग सुध नहीं ले रहा है.

Intro:सालों से सचिवालय की चक्कर काट रही है शिक्षिका रीना कुमारी, 2009 से अभी तक नहीं हो पाई है रीना कुमारी की नियुक्ति, कई बार शिक्षा मंत्री से भी मिल चुकी है रीना कुमारी लेकिन अभी तक अपनी नियुक्ति से है मरहूम


Body:कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड के खुरियाल पंचायत में स्कूल में 2009 में ही रीना कुमारी का नियुक्ति होना था लेकिन अभी तक नहीं हो पाई है. अपनी नियुक्ति के लिए रीना कुमारी वोट से लेकर विभाग तक के चक्कर लगा चुकी हैं. दरअसल मामला पूरा यह है कि खुरियाल पंचायत में 2008 में मेधा सूची मीना कुमारी को प्रथम वरीयता मिली थी लेकिन 2009 में उन्होंने त्यागपत्र दे दिया और उनके स्थान पर रीना कुमारी का पदस्थापन होना था. लेकिन वहां के स्थानीय मुखिया से नोकझोंक के कारण आज तक उनकी नियुक्ति विद्यालय में नहीं हो पाई है जिस कारण वह अपने अपाहिज पति के साथ दर-दर भटक रही हैं.


Conclusion:रीना कुमारी के पति ने बताया कि 2009 में उन्हें पता चला कि खुरियाल पंचायत मैं स्कूल में एक पद रिक्त है जिस पर रीना कुमारी ने अपनी नियुक्ति की अनुशंसा की जिसके बाद बताया गया कि विद्यालय में कोई सीट खाली नहीं है जिसके बाद उन्होंने जांच कराई तो डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने बताया कि हां वहां सीट रिक्त है और रीना कुमारी के नियुक्ति का आदेश जारी किया गया. इसके बावजूद भी आज तक नियुक्ति नहीं हो पाई है और इसको लेकर शिक्षा मंत्री के पास भी जा चुके हैं. रीना कुमारी के पति आसित कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री से मिले 2 महीना हो गए और उन्होंने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को उनके आवेदन के आलोक में जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया इसके बावजूद भी सचिवालय में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर के पास उनका कागज नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी पंकज कुमार की टेबल से कागज आगे नहीं बढ़ पा रहा है और बार-बार वहां से उनका कागज गुम हो जा रहा है.

शिक्षिका रीना कुमारी ने बताया कि वह अपने अपाहिज पति और 5 बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं और उनके बच्चे ठेले पर और सारी दुकान में काम कर किसी तरह घर चला रहे हैं. कई बार अखबारों में भी अधिकारियों के मनमाने रवैए पर खबरें चल चुकी है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि 2009 में मुखिया से मामूली विवाद के बाद मामला कोर्ट में चला गया जिसके बाद हाई कोर्ट तक वह गई वहां से आदेश भी मिला लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है.
Last Updated : Sep 18, 2019, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.