ETV Bharat / state

IPS Rakesh Dubey: निलंबित IPS राकेश दुबे के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, समन जारी

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:30 PM IST

भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे पर बालू के अवैध खनन मामले में ईसीआईआर रिपोर्ट दर्ज की गई है. ईडी कार्यालय की ओर से निलंबित आईपीएस के खिलाफ समन जारी किया गया है. इसके अनुसार राकेश दुबे को अगले दो सप्ताह के अंदर पेश होना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

तत्कालीन भोजपुर एसपी राकेश दूबे पर ECIR रिपोर्ट दर्ज
तत्कालीन भोजपुर एसपी राकेश दूबे पर ECIR रिपोर्ट दर्ज

पटना: राजधानी पटना स्थित ईडी कार्यालय ने बालू के अवैध खनन मामले में कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. तत्कालीन भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे के खिलाफ इस मामले में इसीआईआर रिपोर्ट दर्ज हुई है. जिसकी जांच पीएमएलए के तहत की जाएगी. बताया जाता है कि तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के खिलाफ इस मामले में समन जारी किया गया है. इसके तहत आरोपी एसपी को पूछताछ के लिए दो सप्ताह के अंदर कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है. ईडी की विशेष सूत्रों के अनुसार राकेश दुबे को आय से अधिक 2.55 करोड़ रुपए के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इधर, जानकारी यह भी है कि ईडी के नियमों के अनुसार जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसपी के संपत्ति को जब्त कर ली जाएगी.

पटना ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, साजिश के तहत गांधी परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप

तत्कालीन एसपी पर ईडी की कार्रवाई: तत्कालीन भोजपुर एसपी राकेश दुबे पर पिछले कई दिनों से बालू के अवैध खनन मामले में गाढ़ी कमाई करने के आरोप लग रहे थे. इसी मामले में जांच में जुटी ईडी ने आईपीएस राकेश दुबे को पूछताछ के लिए पटना कार्यालय में बुलाया है. इस मामले पर ईडी के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने राकेश दुबे को समन जारी किया है. इस समन के अनुसार उन्हें अगले दो सप्ताह में ईडी कार्यालय में पेश होकर पूछताछ का सामना करना पड़ेगा. जबकि ईडी ने पेशी के सही तारीखों का खुलासा नहीं किया है.

2020 में आईपीएस कैडर में प्रमोशन: जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी रहे राकेश दुबे को साल 2020 में आईपीएस कैडर में प्रमोशन दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें 2021 में भोजपुर का नया एसपी बनाया गया था. इसी के साथ उनपर आरोप लग रहा है कि उन्हें बालू के अवैध खनन में गाढ़ी कमाई हुई है. जिसकी जांच पड़ताल कई दिनों से चल रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने आर्थिक अपराध ईकाई को जांच करने का जिम्मा सौंपा था.

बड़ी मात्रा में अवैध कमाई: इसी के तहत आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच में पाया कि राकेश दुबे ने बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कमाई की है. एसपी के खिलाफ ईडी का आरोप है कि तत्कालीन एसपी राकेश दुबे ने कई बालू माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया है. इसके बाद सितंबर 2021 में आर्थिक अपराध इकाई ने एसपी राकेश दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए केस) दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की.

बिना सैलरी निकाले ही एसपी करते काम: ईडी के जांच में बड़ी बात सामने निकलकर आई कि आर्थिक अपराध इकाई की जांच में पाया कि राकेश दुबे ने अपने सेवाकाल में कभी बैंक से अपने अकाउंट से कभी वेतन नहीं निकाला है. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार आईपीएस राकेश दुबे ने अवैध कमाई से पटना और नोएडा के अलावे झारखंड में कई स्थानों पर होटल, घर, फ्लैट और जमीन के कई प्लॉट खरीदे हैं. एसपी ने पटना में भी कुछ बिल्डरों की कंपनी में काली कमाई का निवेश किया है. ईडी की जांच इस मामले में अब तक पूरी नहीं हुई है. इस बीच बिहार सरकार के आर्थिक अपराध ईकाई ने ईडी से कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.