ETV Bharat / state

Ravan Dahan 2023: दशहरा आज, पटना में 5 बजे होगा रावण दहन.. जानें अन्य जिलों में रावण वध का समय

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 6:00 AM IST

आज विजयादशमी है. इस मौके पर पटना समेत तमाम जिलों में रावण दहन (Ravan Dahan In Bihar) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रावण वध करेंगे. इस बार 70 फीट के रावण, 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है. जानें किस जिले में कितने बजे कार्यक्रम होगा.

पटना के गांधी मैदान में रावण वध
पटना के गांधी मैदान में रावण वध

पटना: देशभर में धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन पटना समेत तमाम जिलों में रावण वध कार्यक्रम होता है. राजधानी के गांधी मैदान में इस कार्यक्रम को देखने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचते हैं. पटना में इस बार रावण दहन के लिए शाम 5 बजे का समय रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार गेट नंबर एक से 4:30 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Ravan Dahan In Buxar: 45 फीट का रावण और 40 फीट का मेघनाथ का पुतला तैयार, किला मैदान में कार्यक्रम

बिहार में रावण वध का समय?: राजधानी पटना में रावण दहन का समय शाम बजे निर्धारित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम साढ़े चार बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे. इस बार वहां 70 फीट के रावण, 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है. केवल पटना जिले में 20 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

रावण दहन का मुहूर्त कब?: रावण दहन के लिए मंगलवार को शाम 5 बजे से रात 9 बजे का समय है. 5:43 मिनट के बाद करना ठीक बताया गया है. रावण दहने के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त शाम 7:19 बजे से रात 8:54 मिनट तक है. आज के दिन सबसे पहले देवी और फिर भगवान राम की पूजा करनी चाहिए.

रावण दहन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था: रावण दहन कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान और आसपास विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 49 स्थानों पर 88 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष और पुलिस नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई, इनमें से तीन जगहों पर सिर्फ पास वाले वाहन ही पार्क किए जाएंगे. वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गांधी मैदान के प्रत्येक बड़े गेट पर चिकित्सीय स्टाफ, जीवर रक्षक दवाएं और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.

बक्सर के किला मैदान में रावण वध: बक्सर में ऐतिहासिक किला मैदान रावण वध का कार्यक्रम होगा. वहां इस बार 45 फीट के रावण और 40 फीट के मेघनाथ का पुतला बनाया गया है. शाम 5 बजे पर रावण दहन होगा. 4 से 5 बजे के बीच कार्यक्रम होगा. करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.