ETV Bharat / state

क्या राजेंद्र बाबू का अपमान कर रही है सरकार? आंदोलन करने की धमकी दे रहे परिजन

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:39 PM IST

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के परिजनों ने सरकार से मांग की है कि राजेंद्र प्रसाद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाये. यदि ऐसा नहीं होता है तो वो लोग आंदोलन करेंगे.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पौत्री तारा सिन्हा

पटना: देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के परिवार ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पोती तारा सिन्हा ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं देगी तो वो आंदोलन करेंगी.

तारा सिन्हा ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकार देशरत्न राजेंद्र प्रसाद का अपमान कर रही है. उन्होंने मांग की है कि राजेंद्र प्रसाद की जयंती दिवस को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाये. इसे लेकर उन्होंने कई बार केंद्र और राज्य सरकार को पत्र भी लिखा लेकिन मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

patna
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

सरकार पर उपेक्षा का आरोप
तारा सिन्हा कहती हैं कि राजेंद्र प्रसाद के समकक्ष सभी नेताओं के जन्मदिन को विशेष राष्ट्रीय दिवस का दर्जा दिया जा चुका है. फिर राजेन्द्र बाबू के साथ ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि हमारी मांग के बाद बिहार सरकार ने 2009 में मेधा दिवस मनाने की घोषणा तो कर दी थी. कुछ साल मनाया भी गया. लेकिन अब वो भी नहीं मनाया जाता है. ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है.

patna
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पौत्री तारा सिन्हा

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की मांग
तारा सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आई है, मैंने चरखा समिति की ओर से कई बार पत्र भी लिखा लेकिन मेरी बातों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जबकि केंद्र में बिहार के कई कैबिनेट मंत्री भी हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पौत्री तारा सिन्हा

ये भी पढ़ें-पटना: विवादों के घेरे में 600 करोड़ की लागत से बना बिहार म्यूजियम, जानिए क्या है मामला?

आंदोलन करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू की आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण तक क्या भूमिका थी, यह सही तरीके से देशवासियों को नहीं बताया जा रहा है. राजेंद्र प्रसाद के नाम का उपयोग सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किया गया. उन्हें वो सम्मान कभी नहीं दिया गया जिसके वो हकदार हैं. तारा सिन्हा ने साफ कहा कि जबतक केंद्र सरकार राजेन्द्र बाबू के जन्मदिन 3 दिसंबर को रास्ट्रीय दिवस घोषित नहीं करती है, हम आंदोलन जारी रखेंगे.

Intro:एंकर प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की पौत्री तारा सिन्हा ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों देशरत्न राजेंद्र प्रसाद का अपमान कर रही है उन्हीने मांग किया कि उनके जयंती दिवस को किसी रास्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाय इसको लेकर उन्होंने कई बार केंद्र और राज्य कों पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है उनका कहना है कि इनके समकक्ष सभी नेताओं के जन्मदिन को विशेष रास्ट्रीय दिवस का दर्जा दिया जा चुका है फिर राजेन्द्र बाबू के साथ ऐसा क्यों उन्होंने कहा कि हमारी मांग के बाद बिहार सरकार ने 2009 में मेधा दिवस मनाने की घोषणा तो कर दी थी कुछ साल मनाया भी गया लेकिन अब वो भी नही मनाया जाता है ये दुर्भाग्य की बात है


Body: तारा सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आई है मैंने चरखा समिति के तरफ से कई पत्र भी लिखे हैं लेकिन मेरी बातों पर कोई बिचार नही किया जा रहा है जबकि केंद्र में बिहार के कई कैबिनेट मंत्री भी है उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू के प्रतिभा को किस तरह आज की सरकार कमतर आंकती है ये मुझे नही समझ मे आता जबकि उनके जैसा मेधावी कोई नही था आजादी की लड़ाई से लेकर संबिधान निर्माण तक उनकी क्या भूमिका था इसको लेकर भी सही तरीके से देश के लोगों को नही बताया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ और सिर्फ उनके नाम का उपयोग कर राजनीतिक फायदे लिए गए उन्हें कुछ दिया नही गया वो जिस सम्मान के हकदार है उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए


Conclusion: राजेन्द्र बाबू के पौत्री ने साफ साफ कहा कि जबतक केंद्र सरकार राजेन्द्र बाबू के जन्मदिन 3 दिसंबर को रास्ट्रीय दिवस घोसित नही करती है हम आंदोलन जारी रखेंगे
Last Updated : Nov 16, 2019, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.