ETV Bharat / state

मसौढ़ी में डोर टू डोर कचरा उठाव अभियान शुरू, लोगों ने स्वच्छता का लिया संकल्प

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:36 PM IST

मसौढ़ी के भगवानगंज में शहरों की तर्ज पर अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा का उठाव का विधिवत उद्घाटन हुआ. लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया.लोहिया स्वच्छता अभियान फेज -2 (Lohia Cleanliness Campaign Phase Two ) यह काम शुरू हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार के मसौढ़ी में लोहिया स्वच्छता अभियान फेज टू की शुरुआत (Door to door garbage collection campaign started) हुई. इसके तहत शहरों की तरह अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाएगा. इस अभियान का विधिवत उद्घाटन मसौढ़ी के भगवानगंज गांव में शनिवार को किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार और थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान और पंचायत के मुखिया नरेंद्र कुमार मौजूद थे. सभी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत की.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में ईटीवी भारत की खबर का असर: वार्ड नंबर 4 में डोर टू डोर कचरा उठाव की मिली सुविधा

15 वार्डों में डोर टू डोर होगा कचरे का उठावः मौके पर पंचायत के सभी लोग मौजूद थे. भगवानगंज पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं और सभी 15 वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव की शुरुआत हो गई है. इसकी सुविधा पहले शहरों में मिला करती थी. अब गांव के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि आप अपने गांव को अपने घर के आस-पास उसे स्वच्छ और सुंदर बनाएं. तभी लोहिया स्वच्छता अभियान की परिकल्पना पूरी होगी.

कचरा प्रबंधन के लिए खोजी जा रही जमीनः इस अभियान के शुरू होने के साथ ही पूरे गांव के कूड़ा-कचरा का प्रबंधन करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. अंचलधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द रखरखाव के लिए उसे अपशिष्ट प्रबंधन किया जाएगा. उसके उपयोग में लाया जाएगा. अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाव के जिम्मेवारी गांव के ही स्वच्छता प्रहरी के जिम्मे में हो गई है. भगवानगंज ने पंचायत के 15 वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव का प्रारंभ का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है.

"भगवानगंज पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं और सभी 15 वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव की शुरुआत हो गई है. हर वार्ड के लिए दो-दो स्वच्छताकर्मी को बहाल किया गया है. हर घर से ठोस और तरल कचरे का उठाव किया जाएगा"-अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.