ETV Bharat / state

पटना: डेंगू से डरें नहीं, बरतें ये सावधानियां

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 5:37 PM IST

यदि प्लेटलेट्स 20 हजार के नीचे जाए तभी भर्ती होने की संभावना है, केवल बुखार आने से नहीं, ये एक वायरल बीमारी है.

डेंगू से ना डरे करें बचाव

पटना: राजधानी में जलजमाव के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज आ रहे हैं. आईजीआईएमएस के उपाधीक्षक मनीष मंडल ने लोगों को डेंगू से बचने के लिए कहा है, साथ इससे डरने से मना किया है. वहीं, प्रशासन भी इसको लेकर जागरुकता फैलाने के प्रयास में जुटी है.

डेंगू ऐसे करें अपना बचाव

'डेंगू से ना हों भयभीत'
दरअसल, प्रदेश में बीते 10 दिनों में डर के कारण 1 सौ 50 मरीजों ने खून जांच करवाया. लेकिन इनमें से डेंगू के 46 ही मरीज निकले. इस कारण आईजीआईएमएस के उपाधीक्षक मनीष मंडल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को डेंगू से घबराने की जरुरत नहीं है. यदि प्लेटलेट्स 20 हजार के नीचे जाए तभी भर्ती होने की संभावना है. केवल बुखार आने से नहीं. उन्होंने कहा कि यह वायरल बिमारी है. इसका कोई स्पेशल इलाज नहीं होता, केवल इसको लेकर बचाव करने की जरूरत है. सरकार की तरफ से भी डेंगू के मरीजों और लोगों के लिए जागरुकता का काम किया जा रहा है.

स्वयं करें डेंगू से बचाव, रहें सतर्क
मनीष मंडल ने कहा कि सब कुछ सरकार ही नहीं कर सकती है. लोगों को भी जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को खुद बचाव करना होगा और इसके लिए सबसे पहले डेंगू के डर को मन से हटाना होगा. निश्चित तौर पर राजधानी में डेंगू को लेकर लोगों में खौफ है. क्योंकि आम आदमी ही नहीं स्थानीय विधायक भी डेंगू से पीड़ित हो गये हैं. लेकिन फिर भी लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर ध्यान देने की जरूरत है.

डेंगू से बचने के लिए ये करें बचाव:-

  • अपने आस-पास पानी जमा ना होने दें
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
  • बुखार होने पर घबराएं नहीं
  • बुखार होने पर पैरासिटामोल टेबलेट लें
  • डेंगू के मरीज को मच्छरदानी में सुलाएं
  • दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने
Intro:एंकर राजधानि पटना में जलजामाव के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मरीज आ रहे हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक मात्रा 46 मरीज ही डेंगू के पॉजिटिव पाए गए हैं आई जी एम एस के उपाधीक्षक मनीष मंडल ने कहा है कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नही है मरीज जिसका प्लेटलेट्स 20000 से नीचे जाता है तब ही उन्हें भर्ती किया जाता है डेंगू का इलाज घर पर भी हो सकता है उन्होंने कहा कि यह वायरल विमारी है इसका कोई स्पेशल इलाज नही होता सिर्फ पेरासिटामोल का टेबलेट लोग लें और मरीज को ज्यादा पानी पिलाये साथ ही गैस के टेबलेट का सेवन करवाये


Body: मनीष मंडल ने कहा कि सब कुछ सरकार ही नही करेगी लोगों को भी जागरूक होना होगा लोग दिन में भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और अपने आसपास जलजामाव ना होने दें उन्होंने कहा कि लोगों को खुद बचाव की अवस्था मे होना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले डेंगू के डर को मन से हटाए


Conclusion: निश्चित तौर पर राजधानी पटना में डेंगू का खौफ लोगों में है क्योंकि आम आदमी क्या स्थानीय बिधायक भी डेंगू पीड़ित हैं लेकिन जिस तरह डॉक्टर का कहना है कि ये कोई उतना भयानक रूप में नही है जितना लोगों में इसका भय है निश्चित तौर पर लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर ध्यान देने की जरूरत है पी टी सी कुन्दन कुमार पटना
Last Updated : Oct 17, 2019, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.