ETV Bharat / state

PU Student Union Elections 2022: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बोले- आज ही होगी 4 बजे से काउंटिंग

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 12:58 PM IST

डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर (DM Chandrashekhar Singh) ने पटना के कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में जाकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां बने मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रही है, आज ही 4 बजे से काउंटिंग भी होगी.

डीएम चंद्रशेखर सिंह
डीएम चंद्रशेखर सिंह

पटनाः राजधानी के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student union elections 2022) को लेकर के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. इसी बीच पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh inspected polling stations) ने चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. डॉक्टर चंद्रशेखर पटना के कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में जाकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया इसके साथ ही वहां बने मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार साथ में मौजूद रहे.


ये भी पढ़ेंः पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान

शांतिपूर्ण चल रहा मतदानः पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा की मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रही है. उन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है और छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से खड़े होकर कतार में मतदान कर रहे हैं. छात्र संघ चुनाव को लेकर 51 बूथ तैयार किए गए हैं और सभी जगह पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है. मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चल रही है.

मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते डीएम
मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते डीएम

"मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रही है. 2 बजे तक वोटिंग होगी और फिर सभी जगह से बैलट बॉक्स कलेक्ट कर के इसी सेंटर पर कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में सभी बैलट बॉक्स लाए जाएंगे. शाम 4 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी"- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डीएम

काउंटिंग की तैयारियों का निरीक्षणः पटना डीएम ने काउंटिंग की तैयारियों का भी निरीक्षण किया है, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कॉलेज के प्राचार्य के साथ मिलकर उन्होंने सभी तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की है. आपको बता दें कि इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.

PU छात्रसंघ चुनाव जारी : मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी. ऐसे में मतदान केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.