ETV Bharat / state

गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियां, जायजा लेने पहुंचे DM और SSP

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 5:06 PM IST

कोरोना काल के बाद पटना में रावण वध (Ravana vadh in Patna) को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों कई दिशा-निर्देश जारी किए है. वहीं प्रशासन ने आम नागरिको से भी अपील की है.

गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियां
गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियां

पटना: 5 अक्टूबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में (Historic Gandhi Maidan of Patna) एक बार फिर से रावण वध कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान में चल रहे रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी गांधी मैदान पहुंचे.

ये भी पढ़ें- पांच फीट के कपड़े पर राम जन्म से रावण वध की पूरी कहानी उकेर दी

अधिकारियों ने लिया जायजा: पटना के गांधी मैदान में पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रावण वध कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती और गांधी मैदान के अंदर सीसीटीवी लगाने की से संबंधित कई दिशा निर्देश जारी किए. जिलाधिकारी ने बताया है कि दुर्गा पूजा और दशहरा, रावण वध कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. दूसरी ओर रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान में निजी ड्रोन को उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पटना एसएसपी के अनुसार रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान में आने वाले महिलाओं और बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका खासा ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही गांधी मैदान के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 1200 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति गांधी मैदान और उसके आस पास मे की गई है और इसके साथ ही गांधी मैदान को पाँच जोन में बांटा गया है. चार जोन गाँधी मैदान के अंदर बनाए गए है. वहीं पाचवा जोन बाहर के सरकुलेशन के लिए बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर मिनी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

गांधी मैदान के आसपास बनाए गए है पांच पार्किंग स्थल: गांधी मैदान और उसके आसपास कुल पास धारक वाहनों के लिए 5 पार्किंग स्थल बनाए गए है और आम लोगों के वाहनों को पार्किंग के लिए जेपी गंगा पथ के 1 फर्लांग को चिन्हित किया गया है. रावण वध कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान के आसपास और गांधी मैदान परिसर में कोई भी अपना निजी ड्रोन ना उड़ा सके उसके लिए 5 वाट टावर बनाए गए हैं. जो ड्रोन पर नजर रखेंगे और अगर कोई निजी ड्रोन कार्यक्रम के दौरान उड़ता हुआ नजर आया तो उसे जब्त किया जाएगा.


आसपास के क्षेत्र को नो वेडिंग जोन घोषित: रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान गांधी मैदान परिसर के बाहर और भीतर ठेला, खोमचा लगाने की अनुमति नही है. यदि कोई अपना दुकान लगाता है तो उसके सामान को जब्त करने के साथ-साथ उस पर दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए है.

मनचलों पर कसेगी नकेल: दुर्गा पूजा और दशहरा रावण वध कार्यक्रम के दौरान मनचलों और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों पर नकेल कसने की पूरी तैयारियां कर ली गई है. इसके लिए तीस तीस पुलिसकर्मियों सिविल में प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

"दुर्गा पूजा और दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं कोई भी अफवाह ना फैलाएं. किसी प्रकार की अगर कोई अफवाह फैल रही है. तो उसे पटना जिला प्रशासन तक पहुंचाने का काम करें. संयम और धैर्य रखकर पूरा पर्व खुशी खुशी मनाएं".- डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

"मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित हो रहा है. जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग आएंगे. जिसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है. गांधी मैदान के अंदर और गांधी मैदान के बाहर रोशनी के मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं. बड़ी संख्या में फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है".- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना जिला अधिकारी

वाहन को किया जाएगा प्रतिबंधित: कार्यक्रम के दिन गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में आने वाले वाहनों को दिन में 2 बजे से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. आम लोग पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल ही आ सकते हैं. पटना के गांधी मैदान में 5:30 बजे रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गांधी मैदान के अंदर शौचालय, पेयजल व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष और बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. ताकि जो भी लोग रावण वध कार्यक्रम देखने गांधी मैदान पहुंचे, उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.

विसर्जन के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाब: पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद मां दुर्गा मूर्ति के विसर्जन को लेकर राजधानी पटना में कई जगह कृत्रिम तालाबों का निर्माण पटना नगर निगम ने कर ली है. जिसमे प्रमुखः रूप से दीघा घाट के साथ-साथ लॉ कॉलेज घाट, भद्र घाट, कंगन घाट पर कृत्रिम तालाब का निर्माण करवाया गया है. इन कृत्रिम तालाब में ही मां दुर्गा के मूर्तियों को विसर्जित करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के बाद अब रावण वध महोत्सव पर भी मंडरा रहा कोरोना का खतरा, असमंजस में हैं आयोजक


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.