ETV Bharat / state

पटना: प्रशासन ने सरकार से किया ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का अनुरोध

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:37 PM IST

पटना
पटना

पटना जिले में कोरोना मरीजों की अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस दौरान बड़े पैमाने पर अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की जा रही है.

पटना: जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध सीमित संसाधनों के तहत यथासंभव की जा रही है. इसी कड़ी में पीएमसीएच और एनएमसीएच के साथ-साथ आईजीआईएमएस अस्पताल के द्वारा 1000 सिलेंडर प्रतिदिन प्रति मेडिकल कॉलेज की दर से कुल 3000 जंबो मेडिकल सिलेंडर की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टर सहित 84 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

3000 जंबो सिलेंडर की मांग
अभी तक पीएमसीएच को कुल 1000, एनएमसीएच को 1000 और आईजीआईएमएस को 600 मेडिकल जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में कुल मिलाकर 2600 जंबो सिलेंडर प्रतिदिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में कुल मिलाकर 700 से 800 कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं.

जिला प्रशासन का सरकार से अनुरोध
जिला प्रशासन का सरकार से अनुरोध

पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग

  • जिले में प्रतिदिन उत्पादन की क्षमता 7000 सिलेंडर
  • पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस में प्रतिदिन 3000 जंबो सिलेंडर की मांग
  • निजी अस्पतालों में 4000 सिलेंडर की मांग
  • पीएमसीएच को 1000, एनएमसीएच को 1000 प्रतिदिन जंबो सिलेंडर करवाए जा रहे उपलब्ध
  • आईजीआईएमएस को 600 प्रतिदिन जंबो सिलेंडर करवाए जा रहे उपलब्ध
  • प्रशासन ने उद्योग विभाग से प्रतिदिन 1770 सिलेंडर का किया अनुरोध

निजी अस्पतालों में 4000 सिलेंडर की मांग
वहीं, पटना जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित 90 निजी अस्पतालों में लगभग 2000 कोविड बेड पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है और इन निजी अस्पतालों की मांग प्रतिदिन 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर की है.

ये भी पढ़ें- IGIMS में अब सिर्फ कोविड मरीजों का होगा इलाज, 500 बेड की व्यवस्था

उत्पादन की क्षमता 7000 सिलेंडर
जिले में उपलब्ध उत्पादन की कुल क्षमता 7000 सिलेंडर प्रतिदिन की पटना जिला प्रशासन की ओर से बताई गई है, इसके लिए पटना जिला प्रशासन ने उद्योग विभाग से प्रतिदिन 1770 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है और इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन रोजाना लगवाने का अनुरोध भी स्वास्थ्य विभाग से किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.