ETV Bharat / state

Bihar Politics: आरजेडी का अंबेडकर पर परिचर्चा, दो मई तक अनुमंडल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:27 PM IST

बिहार में इस बार डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जदयू और राजद गांव-गांव तक यह बात पहुंचाने की तैयारी कर रही है कि किस तरह केंद्र सरकार संविधान के ढांचे पर प्रहार कर रही है. इसी क्रम में जदयू ने अंबेडकर जयंती से भीम चौपाल लगायी थी. अब राजद पूरे राज्य में अनुमंडल स्तर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर परिचर्चा का आयोजन कर रहा है.

डा. भीमराव आंबेडकर
डा. भीमराव आंबेडकर

पटना: राष्ट्रीय जनता दल पूरे राज्य में अनुमंडल स्तर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर परिचर्चा का आयोजन करेगा. दो मई तक यह कार्यक्रम चलेगा. यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बुधवार को दी. एजाज अहमद ने बताया कि परिचर्चा के माध्यम से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेदकर के विचारों को कार्यकर्ताओं तथा आमलोगों को इसमें अवगत कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti 2023 : 'देश में BJP को अगर किसी से डर है तो वो अंबेडकरवाद ही है'- RJD

सभी पंचायतों से चार लोग भाग लेंगे: राजद प्रवक्ता ने बताया कि परिचर्चा से अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित तथा अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने हक और अधिकार को भी जान सकेंगे. इसके साथ ही शोषितों, वंचितों को आगे लाने का राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का जो संकल्प है, उसको भी समझने का मौका मिलेगा. एजाज अहमद ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायतों से 4-4 पदाधिकारी परिचर्चा में भाग लेंगे.

"इस तरह की परिचर्चा अनुमंडल स्तर के बाद प्रखंड और पंचायत स्तर तक आयोजित की जाएगी, जिससे कि बाबासाहेब के अधूरे सपनों को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पूरा किया जा सके. परिचर्चा से अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित तथा अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने हक और अधिकार को भी जान सकेंगे"- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

पंचायत स्तर तक होगी परिचर्चाः की ज्ञात हो कि आरजेडी की तरफ से इसके पहले राज्य स्तरीय तीन दिवसीय परिचर्चा का भी आयोजन किया गया था. जिसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों पर आधारित परिचर्चा अनुमंडल स्तर पर आयोजित की जा रही है. जिसको राज्य स्तर पर प्रशिक्षित प्रदेश के पदाधिकारी अनुमंडल स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने वाले साथियों को प्रशिक्षित करेंगे. उनका यह भी कहना था कि इस तरह की परिचर्चा अनुमंडल स्तर के बाद प्रखंड और पंचायत स्तर तक आयोजित की जाएगी. जिससे कि बाबासाहेब के अधूरे सपनों को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पूरा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.