ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु ने गंगा घाट पर की पूजा, आज के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का किया था वध

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 12:44 PM IST

Kartik Purnima 2023: राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु की भीड़ गंगा घाट पहुंच रही है. लोग मान्यताओं के अनुसार गंगा में डुबकी लगाने के साथ पूजा कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी

पटना: आज कार्तिक महीने की पूर्णिमा है. इसे देव दीपावाली भी कहा जाता है, आज ही के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. आज के दिन गंगा में स्नान करने का काफी महत्व माना जाता है. जिसको लेकर राजधानी पटना के घाटों पर बिहार के विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे हैं.

कई जगहों से आए श्रद्धालु
कई जगहों से आए श्रद्धालु

मान्यता के अनुसार लोग कर रहे हैं पूजा: बता दें कि आज कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान करने पहुंचे है. वही अपनी मान्यताओं के अनुसार पूजा करते नजर आ रहे है. कोई भूत भगा रहा है तो कोई गंगा में बकड़े को प्रवाहित कर रहा है. तो वहीं कुछ श्रद्धालु देवी की आराधना करते नजर आ रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के गंगा घाटों पर पूजा
कार्तिक पूर्णिमा के गंगा घाटों पर पूजा

ढोल-नगाड़े के साथ पूजा: वही पटना के गंगा घाट पर श्रद्धालु भगत खिले नजर आ रहे हैं. कई श्रद्धालु तो ढोल-बाजे के साथ मां गंगा की आराधना में जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि जब मन्नते पूरी हो जाती है तो वो लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा घाट पर माता की पूजा ढोल-नगाड़े और बाजे के साथ करते हैं. इस पूजा के दौरान बुजुर्ग के से लेकर छोटे बच्चे तक घाटों पर नजर आ रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट पहुंचे श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट पहुंचे श्रद्धालु

"आज कार्तिक पूर्णिमा है और इस दिन का खास महत्व होता है. माना जाता है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से जीवन के कष्टों से छुटकारा मिलता है. साथ ही यहां मांगी गई मन्नत मां गंगा पूरी करती हैं. मेरी मन्नत पूरी हो गई है, इसलिए मैं इस बकरे को यहां छोड़ने आया हूं."-श्रद्धालु

पढ़ें-बगहा में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बांसी और गंडक नदी में लगा रहे आस्था की डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.