ETV Bharat / state

'खुद SSP को फोन कर कार्रवाई करने को कहा, हमारे परिवार का हो या कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा' : तेजस्वी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 5:07 PM IST

Deputy CM Tejashwi Yadav
Deputy CM Tejashwi Yadav

Gaya Officer Beating Case : गया के अफसर से लालू के रिश्तेदार द्वारा मारपीट मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो और उनकी सरकार किसी को बचाने का प्रयास नहीं करती. पढ़ें पूरी खबर-

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटना : बिहार की राजधानी गोला रोड पर अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लग रहे आरोपों पर खुलासा करते हुए कहा है कि उनके ही कहने पर जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गया में डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई. अफसर के परिजनों का आरोप है कि लालू यादव के पोते ने मारपीट की है.

अफसर से मारपीट के आरोप पर तेजस्वी की सफाई : इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सफाई दी और कहा है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही पुलिस के बड़े अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा है. हमने कभी भी किसी को बचाने का काम नहीं किया है. फिर चाहे कोई हमारे परिवार का सदस्य हो या फिर कोई रिश्तेदार. हमारे कहने पर ही पुलिस के पदाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

''हमें जैसे जानकारी मिली हमने तुरंत पुलिस पदाधिकारी को कहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जो दोषी है उसकी गिरफ्तारी होगी चाहे वह हमारे परिवार के लोग हों या कोई भी हो. गलत गलत होता है. अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे सजा जरूर मिलेगी.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

कार्यपालक पाधिकारी से मारपीट का मामला : बता दें कि लालू यादव के पोते का नाम सामने आने के बाद इस पर सियासत भी धुआंधार हो रही है. इधर तेजस्वी यादव के बयान के बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अधिकारी की हालत जख्मी है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. अफसर के परिजनों का आरोप है कि ''पीटने वाले ने अपना नाम तनुज यादव बताया था. उसने उनसे ये भी कहा था उनका कोई भी कुछ कर नहीं पाएगा क्योंकि हमारे बाबा लालू यादव हैं.''

मारपीट केस में पुलिस का बयान : इस मामले में दानापुर एसपी अभिनव धीमान की ओर से बताया गया कि ''देर रात गोला रोड स्थित दो गुटों में मारपीट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. घायल व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गया जिले के डोभी में कार्यपालक प्राधिकारी हैं. वह अपने किसी मित्र से मिलने वहां गए थे. किसी बात को लेकर उनसे मारपीट शुरू हो गई. उनकी बाएं आंख में चोट लगी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.''

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jan 18, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.