ETV Bharat / state

राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए तो भी देश उन्हें स्वीकार नहीं करेगा : सुशील मोदी

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:57 PM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने की पेशकश की है. ऐसे में राहुल गांधी को राष्टीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तंज कसा है.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना है. इसको लेकर बिहार बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चुटकी ली है. सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी को पद दिए जाने की चर्चा पर सुशील मोदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें, लेकिन देश उन्हें स्वीकार नहीं करेगा.

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं बचा है. पार्टी में मात्र अमरिंदर सिंह और भूपेश बघेल ही नेता बचे हैं. पूरे देश में जिस तरह से कांग्रेस खत्म होती जा रही है ऐसे में अगर राहुल गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष बनाया जाता है तो देश की जनता उन्हें फिर नकार देगी. मौजूदा समय में कांग्रेस देश में हाशिए पर है.

सुशील मोदी का बयान.

'कांग्रेसियों को ही राहुल गांधी स्वीकार नहीं'
सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हैं वह कांग्रेसी नेताओं को ही स्वीकार नहीं है. उन्होंने राफेल मुद्दे को लेकर जिस तरह से बयानबाजी की थी उसके बाद से ही कांग्रेस के भीतर उनके खिलाफ विद्रोह है. सुमो ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष चाहे जो भी बने लेकिन अध्यक्ष पद की नकेल गांधी परिवार अपने पास ही रखना चाहेगा.

'चेहरा अलग होगा लेकिन कमान गांधी परिवार के हाथों में रहेगी'
परिवारवाद का आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एक जमाने में सीताराम येचुरी को आगे बढ़ाया था और बाद में उन्हें हटा दिया. इस बार भी यह संभव है कि राहुल गांधी खुद अध्यक्ष न बन कर के किसी और को बनाएंगे. लेकिन, पर्दे के पीछे से वही पार्टी को चलाएंगे. हमारे लिए अच्छी बात है कि पर्दे के पीछे से और आगे से जब तक मुकाबला राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है, तब तक राहुल गांधी लड़ाई के नजदीक भी नहीं पहुंच सकते हैं.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज
कांग्रेस में नेतृत्व और संगठन में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी के दो खेमे में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है. बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होनी है, इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.